Shahnaz Husain Beauty Tips: सर्दियों के मौसम में बहुत काम आएंगे 7 ये नुस्‍खे

त्‍वचा से जुड़ी हर परेशानी के हल आपको ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट शहनाज हुसैन की इन 7 टिप्‍स मिल जाएंगे। इन टिप्‍स को आप सर्दियों में अपना सकती हैं। 

skin glow in one day pictures new

सर्दियों के मौसम में ठंड में ठिठुरने के कारण कुछ भी करने का मन नहीं होता है। ऐसे में कई बार हम अपनी त्‍वचा को भी ध्‍यान नहीं रख पाते हैं। जबकि ठंड के मौसम में त्‍वचा की एक्‍सट्रा केयर इसलिए जरूरी हो जाती है क्‍योंकि इस सर्दी की कारण त्‍वचा में नमी खत्‍म होने लगती है और त्‍वचा ड्राई हो जाती है। हम कई बार सोचते हैं कि केवल मॉइश्चराइजर लगाने भर से कम हो जाएगा, मगर सर्दियों के मौसम में त्‍वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए केवल मॉइस्‍चराइजर ही काफी नहीं होता है। खासतौर पर जब हम चेहरे की बात करते हैं, तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि हम त्‍वचा की देखभाल ठीक से करें क्योंकि चेहरे को ही सबसे ज्यादा ठंड का सामना करना होता है और शरीर के बाकी अंगों को तो हम गर्म कपड़ों से ढक लेते हैं।

तो चलिए आज हम आपको कुछ बेहद आसान घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनको आप केवल 2 मिनट में ही तैयार कर सकती हैं और आजमा भी सकती हैं।

beauty tips by shahnaz husain

शहद का नुस्‍खा

शहद को त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट बाद पानी से धो लें। यह नुस्‍खा ऑयली और कॉम्बिनेशन दोनों ही तरह की त्‍वचा के लिए लाभकारी है। आपको शहद में नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलानी हैं। वैसे त्वचा ड्राई हो रही है तो अंडे की जर्दी लगाने से भी रूखेपन से राहत मिलती है। बस 20 मिनट के लिए आप इसे चेहरे पर लगा हुए छोड़ दें और फिर पानी से चेहरे को धो लें।

शुष्क त्वचा के लिए क्लींजर

एक बड़ा चम्मच ठंडे दूध में जैतून, तिल या सूरजमुखी के तेल की 2 बूंदें मिलाएं। इसे मिक्‍स करें और मिश्रण को रूई की मदद से चेहरे पर लगाएं। आप त्वचा को पोछने के लिए क्लींजर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप अधिक मात्रा में 2 या 3 दिन के लिए बना कर किसी कांच की बोतल में रख सकती हैं लेकिन इसे फ्रिज में ही रखें।

इसे जरूर पढ़ें-Shahnaz Husain Tips: स्किन और बालों के लिए फायदेमंद है ग्रीन टी, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें इस्तेमाल

expert tips for skin

रूखी त्वचा मुलायम करने वाला नुस्‍खा

4 बड़े चम्मच शहद, एक कप दूध और 4 चम्मच गेहूं के बीज का तेल लें, आपको यह तेल बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इन सभी सामग्रियों को मिलाएं और एक ढक्कन वाले कांच के जार में करके फ्रिज में रखें। इसे आप लोशन की तरह चेहरे पर रोजाना इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे के अलावा आप इसे गर्दन और हाथों पर भी लगा सकती हैं। फिर आप 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो सकती हैं।

ऑयली त्वचा के लिए क्लींजर

पके पपीते के गूदे में नींबू का रस और गुलाब जल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। ऐसा नियमित करेंगी तो आपका चेहरा एकदम क्लीन नजर आएगा। हां, आपको इसे चेहरे पर लगाते वक्‍त चेहरे को ज्‍यादा घिसना नहीं है।

glowing skin one day before diwali

ऑयली त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर

100 मिलीलीटर गुलाब जल लें और इसमें एक चम्मच शुद्ध ग्लिसरीन मिलाएं। इस मिश्रण को एक एयर टाइट बोतल में रखें। चेहरे और हाथों पर यदि रूखापन हो रहा है तो इसे लोशन की तरह लगाएं आपका बहुत अधिक फायदा मिलेगा।

सभी प्रकार की त्वचा के लिए फेस मास्‍क

एक बड़ा चम्मच शहद और एक सेब की प्यूरी लें। इसे चेहरे पर मास्क की तरह लगाएं और 15 मिनट तक लगा रहने दें। फिर, ठंडे पानी से धो लें। यह आपकी त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखेगा।

फेस मास्क

आधा चम्मच शहद, एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच सूखे दूध का पाउडर मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी त्‍वचा पर यदि किसी भी प्रकार का रूखापन है या डेड स्किन की परत जमने के कारण त्‍वचा काली पड़ रही है, तो इस फेस मास्‍क को लगाने से आपको बहुत फायदा मिलेगा। यह फेस मास्‍क और एक्‍सफोलिएट दोनों का ही काम करेगा।

(फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है।)

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP