Shahnaz Husain Special: शादी के सीजन में दिखना है खास? शहनाज हुसैन की बताई गई ये मेकअप टिप्स आएंगी काम

Makeup Tips For Beginners: किसी भी तरह के मेकअप को करने के लिए पहले तकनीक को समझकर और प्रैक्टिस करने के बाद ही लुक फाइनल करें।

tips to do makeup for wedding season

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए आपको त्वचा के टेक्सचर को समझना बेहद जरूरी होता है। वहीं वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है और इस मौके पर खासकर हैवी मेकअप लुक्स को कैरी किया जाता है।

मेकअप ट्रेंड की बात करें तो सर्दियां शुरू होने वाली है और इस मौसम में अक्सर एक के बाद एक शादियां होती हैं। इस तरह के वेडिंग लुक के लिए आप बेस मेकअप को ड्युई के साथ-साथ लिप्स और आईज के लिए बोल्ड लुक को चुन सकती हैं।

hair and skin expert shahnaz husain

हालही में हुई बातचीत के दौरान ब्यूटी और हेयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने हमारे साथ कुछ मेकअप टिप्स को हमारे साथ शेयर किया है, जिनकी मदद से चेहरे पर आसानी से मेकअप किया जा सकता है और अपने वेडिंग फंक्शन लुक को खास बनाया जा सकता है।

परफेक्ट वेडिंग लुक के लिए बेस मेकअप कैसा होना चाहिए?dewy skin

  • वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए आपको बेस को ग्लोइंग बनाना बेहद जरूरी होता है।
  • इसके लिए आप मेकअप करने से पहले स्किन केयर रूटीन पर खास ध्यान दें।
  • आप चाहे तो इसके लिए लिक्विड हाइलाइटर का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • वहीं आपको फाउंडेशन में भी कई ड्युई प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:बढ़ती उम्र में मेकअप करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

शादी लुक के लिए आई मेकअप कैसा होना चाहिए?

bold makeup

  • वैसे तो आई मेकअप के लिए आपको कई लुक्स आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन शादी लुक के लिए आप आंखों के लिए कलर कॉम्बिनेशन में बोल्ड और लाइट कलर्स का चुनाव करें।
  • साथ ही आई मेकअप में आप मैट के साथ-साथ इनर कार्नर के लिए ग्लिटर आई शैडो की मदद से लुक को आकर्षक बना सकते हैं।
  • वहीं आईब्रो के लिए आप थिक और शार्प लुक क्रिएट करें।
  • इसके लिए आप आइब्रो पेंसिल का चुनाव कर सकती हैं और आखिर में कंसीलर की मदद से आईब्रो को क्लीन लुक दें।
  • आईलाइनर की बात करें तो इसके लिए आपको क्लासिक ब्लैक के अलावा भी अब कई अन्य कलर्स जैसे ब्लू, ग्रीन और रेड में भी काफी ब्रांड्स के आई पेंसिल आसानी से मिल जाएंगे।
  • इसके अलावा आजकल कैट-आई मेकअप लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
  • इस लुक को क्रिएट करने के लिए आप आउटर कार्नर के लिए विंग बनाएं।
  • ध्यान रहे कि विंग और आई लाइनर अपनी आई शेप के हिसाब से ही बनाएं।
  • आई मेकअप को कम्प्लीट करने के लिए आप मस्कारा का इस्तेमाल आईलैशेज पर कर सकते हैं।
  • मस्कारा के लिए आप एक से ज्यादा कोट का इस्तेमाल कर थिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।
  • ध्यान रखें कि मस्कारा के एक कोट को लगाने के बाद उसे सूखने दें और फिर ही अगले कोट को लगायें।

इसे भी पढ़ें:कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर इस तरह से करें मेकअप, चेहरे की त्वचा दिखेगी फ्लॉवलेस

वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए लिप कलर कैसा चुनें?

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

  • एकबार फिर बोल्ड लिप्स ब्यूटी ट्रेंड में वापिस आ गये हैं।
  • बोल्ड लुक के लिए आप ब्लड रेड कलर की लिपस्टिक को चुन सकती हैं।
  • इसके अलावा बरगंडी कलर लिप शेड को भी काफी पसंद किया जाने लगा है।
  • वहीं अगर आप लाइट कलर के लिप शेड को लगाना चाहती हैं तो लिप ग्लॉस लगा सकती हैं।
  • यह आपके लुक को काफी खूबसूरत बनाने में मदद करेगा।

अगर आपको वेडिंग लुक को खास बनाने के लिए शहनाज हुसैन की बताई गई मेकअप टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP