सर्दियों में स्किन के अनुसार इस तरीके से चुनें परफेक्ट कॉम्पैक्ट पाउडर

सर्दियों में स्किन पर किसी भी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

Compact powder according to your skin in winters

सर्दियों में स्किन ड्राई रहती है इसलिए जब भी हम किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो उससे स्किन और ज्यादा खराब दिखने लगती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप मौसम के हिसाब से स्किन और मेकअप प्रोडक्ट की खरीदारी करें। कॉम्पैक्ट पाउडर को खरीदते समय भी आपको इसी बात का ध्यान रखना है, ताकि आपकी स्किन टोन ब्लैक नजर आएं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप परफेक्ट कॉम्पैक्ट पाउडर किस तरह खरीद सकती हैं।

ऑयली स्किन के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर

Compact powder

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसके लिए आप मैट फिनिश कॉम्पैक्ट खरीद सकती हैं। इससे स्किन पर मौजूद मैट फिनिश आती है साथ ही मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहता है। आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। मार्केट में आपको इसके कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे आप मेकअप करते समय अप्लाई कर सकती हैं।

ड्राई स्किन के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर

ड्राई स्किन के लिए आप अगर कॉम्पैक्ट पाउडर सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप क्रीम बेस्ड पाउडर खरीद (नेचुरल लुक के लिए मेकअप) सकती हैं। ये फेस पर अच्छा कवरेज देता है साथ ही मेकअप को भी लंबे समय तक टिकाए रखता है। आप इसे मेकअप सेट करते समय लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: इन टिप्स की मदद से आप मेकअप को बना सकती हैं परफेक्ट,जानें तरीके

नॉर्मल स्किन के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर

Compact powder for skin

अगर आपकी स्किन नॉर्मल है तो इसके लिए आप किसी भी तरह के पाउडर को स्किन पर लगा सकती हैं क्योंकि वो पाउडर और क्रीम बेस्ड दोनों तरह के कॉम्पैक्ट को एब्जॉर्ब कर लेगा। इसलिए आपको इसे अपनी मेकअप वेनेटी में जरूर रखना चाहिए। इससे मेकअप लुक और ज्यादा फ्लॉलेस लगेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी कॉम्पैक्ट पाउडर खरीदें तो इसके लिए अपनी स्किन टोन (चेहरे को फ्रेश रखने के तरीके) का इस्तेमाल करें।
  • कॉम्पैक्ट पाउडर की एक्सपाइयर डेट देखकर खरीदें।
  • अपनी स्किन टेक्सचर का ध्यान रखें तभी उसका इस्तेमाल करें।

इन टिप्स का ध्यान रखेंगी तो आप अपने लिए परफेक्ट कॉम्पैक्ट पाउडर खरीद सकती हैं। इससे आपकी सर्दियों में स्किन अच्छी रहेगी साथ ही मेकअप क्रेकी नजर नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें: परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

नोट: किसी भी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP