50 की उम्र में मेकअप को नेचुरल लुक देने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, त्वचा दिखेगी फ्लॉलेस

चेहरे को नेचुरल लुक देने के लिए आपको मेकअप के प्रोडक्ट्स का चुनाव काफी सोच समझकर करना चाहिए। इसके लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

 
makeup tips at s hindi

How To Achieve Natural Looking Skin: मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन कई तरह के मेकअप लुक्स को ट्राई भी करते हैं। वहीं आजकल नेचुरल लूकिंग मेकअप को काफी पसंद किया जाता है और इसमें भी आपको कई तरह के लुक्स ऑनलाइन देखने को मिल जाएंगे।

यह लुक खासकर सेलिब्रिटीज कैरी करना पसंद करते हैं। वहीं एक उम्र के बाद त्वचा में कई तरीके के बदलाव होते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि 50 साल की उम्र में नेचुरल मेकअप लुक करने के लिए आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। साथ ही बताएंगे मेकअप से जुड़े कुछ खास टिप्स।

आईलैशेज को नेचुरल लुक देने के लिए क्या करें?

simple makeup looks

चेहरे के साथ-साथ आई मेकअप को भी सटल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि मेकअप आपस में बैलेंस करें और नेचुरल नजर आए। वहीं आई लैशेज को नेचुरल बनाना भी काफी जरूरी होता है। इस तरह के मेकअप लुक के लिए केवल मस्कारा से अपनी असल आईलैशेज को वॉल्यूम दे सकती हैं। अगर आप लैशेज लगाना चाहती हैं तो लाइट आइलैशेज को चुनें।

इसे भी पढ़ें :Makeup Tips : बिना कॉस्मेटिक सर्जरी के मोटी नाक को पतला दिखाना चाहती हैं तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स

बेस मेकअप को नेचुरल लुक देने के लिए क्या करें?

मेकअप को नेचुरल लुक देना चाहती हैं तो बेस के लिए लाइट वेट लिक्विड, क्रीम व पाउडर प्रोडक्ट्स का चुनाव करें। वहीं बेस मेकअप में फाउंडेशन काफी हैवी लुक चेहरे को देता है। इसके लिए आप चाहे तो फाउंडेशन को स्किप भी कर सकती हैं और केवल मेकअप कंसीलर की सहायता लेकर पूरे चेहरे का मेकअप कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :Eye Makeup Tips: आई मेकअप के लिए इस्तेमाल करें टिंटेड प्राइमर, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

आई मेकअप को नेचुरल लुक देने के लिए क्या करें?

makeup looks in s

वैसे तो कई तरीके के आई मेकअप होते हैं, लेकिन मेकअप को नेचुरल लूकिंग बनाने के लिए आपको आई मेकअप को भी सटल और सोबर ही रखना जरूरी होता है। इसके लिए आप न्यूड कलर पैलेट का चुनाव करें और मैट आई शैडो को भी चुनें। इसके लिए आप आंखों को केवल हल्की सी डेप्थ दें और हैवी मेकअप प्रोडक्ट्स को अवॉयड ही करें।

अगर आपको 50 की उम्र में मेकअप को नेचुरल लुक देने के लिए ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP