मेकअप करना हम सब पसंद करते हैं। इसके लिए आजकल आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स भी मिल जाएंगे। वहीं ये प्रोडक्ट्स आपको ज्यादातर 2 प्रकार के मिलेंगे, लेकिन सबसे ज्यादा इस्तेमाल पाउडर प्रोडक्ट्स का करना पसंद किया जाता है। बात अगर पाउडर प्रोडक्ट की करें तो भले ही ये काफी ईजी-टू-यूज होते हैं , लेकिन ये स्किन के लिए काफी हानिकारक साबित होते हैं। क्या इस बात से आप वाकिफ हैं?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आप आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि पाउडर प्रोडक्ट्स के त्वचा को क्या क्या नुकसान होते हैं। तो आइए जानते हैं।
बता दें कि अगर आपकी स्किन ड्राई है तो पाउडर मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की त्वचा और भी ज्यादा रूखी और फ्लैकी नजर आएगी। साथ ही ड्राईनेस के कारण आपकी त्वचा बेजान होने के साथ-साथ आपके चेहरे पर किया मेकअप भी भद्दा नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें : इन गलतियों के कारण आपका मेकअप दिखता है भद्दा
पाउडर प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा में कई तरह के स्किन इन्फेक्शन भी हो सकते हैं। साथ ही स्किन एलर्जी के कारण ब्रेकआउट्स और स्किन रैश भी हो सकते हैं। इसके अलावा आपको स्किन में कई तरह के अन्य नुकसान भी हो सकते हैं। (आई मेकअप करने के लिए टिप्स)
क्या आप जानती हैं कि पाउडर मेकअप प्रोडक्ट में मौजूद टेलकम के अंदर बेहद छोटे पार्टिकल होते हैं, जो आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स को बंद कर सकता है। इसके कारण आपकी त्वचा के पोर्स साफ नहीं हो पाते हैं। (न्यूड मेकअप करने का आसान तरीका)
पाउडर प्रोडक्ट आपके चेहरे की त्वचा की नमी छीन लेता है। इसके अलावा ये आपके नेचुरल फेस ऑयल को भी अब्सॉर्ब ,कर लेता है, जिसके कारण त्वचा में नमी खत्म हो जाती हैं और बेजान नजर आती है।
इसे भी पढ़ें : क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप के ये लुक्स हैं परफेक्ट, आप भी करें ट्राई
बता दें कि पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा पर पिंपल्स और एक्ने भी बढ़ जाते हैं। खासकर ये स्किन प्रॉब्लम सेंसिटिव स्किन वालों में देखी गई है, लेकिन पाउडर प्रोडक्ट बाकी स्किन के लिए भी कुछ खास फायदेमंद नहीं होता है।
इसी के साथ अगर आपको बताए गए ये पाउडर मेकअप प्रोडक्ट्स के नुकसान पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य पढ़ने के लिए हेरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।