Christmas Makeup Looks: क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप के ये लुक्स हैं परफेक्ट, आप भी करें ट्राई

Christmas Makeup Looks: क्रिसमस के लिए ज्यादातर लाउड मेकअप को पसंद किया जाता है।

christmas makeup in hindi

आजकल मेकअप करने के लिए आपको कई तरह के लुक्स इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे। साथ ही उससे जुड़ी सभी तरह की जानकारी भी वहां आपको देखने को मिल जाएगी, लेकिन बात अगर क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप की करें तो उसके लिए आपको मेकअप करते समय कई बातों के ख्याल रखना जरूरी होता है। ज्यादातर लोग क्रिसमस के समय रेड, व्हाइट या ब्लैक कलर के ऑउटफिट पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में कई बार आप और हम मेकअप करते समय काफी कंफ्यूज भी हो जाते है कि किस तरह के ऑउटफिट के साथ कैसा मेकअप खूबसूरत नजर आएगा। अगर आप भी इसी तरह कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखने वाले हैं क्रिसमस पार्टी के लिए किए जाने वाले कुछ सिंपल और स्टाइलिश लुक, जिसे आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट।

गोल्डन ग्लैम लुक

golden glam makeup

इस तरह का मेकअप खासकर रेड और व्हाइट कलर के ऑउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि इस तरह के मेकअप के लिए आप बेस को ड्युई बिल्कुल भी न करें और मैट फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। मैट फाउंडेशन को इस्तेमाल करने से पहले आप स्किन केयर का खास ख्याल रखें ताकि सर्दियों के चलते आपकी त्वचा ड्राई न हो पाए। साथ ही लिप्स के लिए आप पिंक टोन का कोई लाइट कलर ही चुनें ताकि आई मेकअप अच्छी तरह से हाइलाइट होकर नजर आए।(न्यूड मेकअप करने का आसान तरीका)

स्टोन डिजाइन मेकअप

stone design makeup

इस तरह का मेकअप खासकर बड़ी आंखों के ऊपर खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि मेकअप करने के लिए आपको सबसे पहले लाइट पिंक या न्यूट्रल कलर के साथ आईशैडो को आंखों के लिड और क्रीज एरिया पर लगाना होगा और अच्छी तरह से ब्लेंड करना होगा। इसके बाद आपको रेट्रो स्टाइल विंग आईलाइनर लगाना होगा और फिर आप इस तरह के स्टोन से आई मेकअप को यूनीक लुक दे सकती हैं। साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिए आप ऑम्ब्रे लिप्स को चुनें।(आई मेकअप करने के लिए टिप्स)

इसे भी पढ़ें : क्या 30 की उम्र के बाद रेटिनॉल है जरूरी? जानें एंटी-एजिंग स्किन केयर सीक्रेट

मोनोक्रोम मेकअप लुक

monochrome makeup look

इस तरह का मेकअप देखने में काफी लाउड नजर आता है। बता दें कि इसमें लिप्स और आई मेकअप के लिए एक जैसे या मिलते -जुलते कलर्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा मेकअप खासकर वेस्टर्न ड्रेस के साथ एक वाइब्रेंट लुक देने में मदद करता है। वहीं अगर आप कुछ यूनीक ट्राई करना चाहती हैं तो लिप्स के लिए आप बारीक शिमर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं अगर आप आई मेकअप के लिए ग्लिटर इस्तेमाल करना चाहती हैं तो लिप्स को मैट ही रखें।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए क्रिसमस पार्टी के लिए मेकअप के ये लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP