परफ्यूम, आज के समय में हर किसी के पास होता है और वो भी सिर्फ एक नहीं, बल्कि लोग परफ्यूम का भी कलेक्शन रखते हैं। कॉलेज-ऑफिस के लिए सॉफ्ट स्मेल वाली परफ्यूम, पार्टी के लिए तेज गंध वाली स्प्रे तो छोटे-मोटे फंक्शन के लिए हल्की खुशबू वाली परफ्यूम। इस तरह आज के डेट में परफ्यूम रखनास्वाभाविक है, लेकिन कई बार लोग इसका बस गंध लेकर देखते हैं, अगर उन्हें पसंद आ जाती है, तो वे वही स्प्रे खरीद लेते हैं। हालांकि परफ्यूम खरीदने का यह तरीका सही नहीं है।
परफ्यूम खरीदने की बात करें तो इन्हें आप अपनी बॉडी स्मेल के अनुसार ही लें तो बेहतर होगा। दरअसल, अपनी प्राकृतिक गंध के आधार पर परफ्यूम चुनने से आपकी बॉडी से और भी अच्छी खुशबू आती है। आज इस लेख में हम आपको एक बेहद आसान और उपयोगी ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आपको अपनी बॉडी स्मेल के अनुसार सही परफ्यूम चुनने में भी आसानी होगी। इसके लिए हमने फोन्ज़ी फोल्क्सी की सह-संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर इशिता मिश्रा से बात चीत की है। आइए इस खास तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कैसे जानें अपनी बॉडी स्मेल?
अपनी बॉडी स्मेल का पता लगाने के लिए आपको खास मेहनत की जरूरत नहीं है। आपको केवल 5 सेकेंड तक अपनी दोनों कलाईयों को आपस में रगड़ना है। इसके बाद, अपनी कलाई को सूंघ कर अपनी बॉडी स्मेल का पता लगा सकते हैं। फिर, नीचे दी गई जानकारी के अनुसार आप अपने लिए परफ्यूम चुन सकते हैं।
अपनी बॉडी स्मेल के आधार पर सही परफ्यूम कैसे चुनें?
अगर आपकी बॉडी से स्वीट स्मेल आती है, तो गुलाब और जैस्मिन जैसे फ्लोरल गंध वाले परफ्यूम आपके लिए सही रहेंगे। इसे लगाते ही आपके बॉडी से अच्छी स्मेल आएगी और आपका मन भी प्रसन्न रहेगा।
आपके शरीर से अगर हल्की खट्टी या तेज स्मेल आती है, तो आपको परफ्यूम का चुनाव करते वक्त मिंट, एक्वाटिक और हर्बल नोट्स वाले फ्रेश परफ्यूम का चयन करना चाहिए।
अगर टैंगी यानी मसालेदार जैसी कुछ स्मेल आती है, तो इसके लिए आपको दालचीनी, इलायची, वैनिला व चंदन (Sandalwood) जैसे मस्की और वुडी नोट्स वाले परफ्यूम का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प माना जाएगा।
इसे भी पढ़ें-कार में परफ्यूम की स्मेल से आती है उल्टी तो घर की इन चीजों से बनाएं Perfume Spray
अगर आपके शरीर से हल्की प्याज जैसी स्मेल आती है, तो फ्रूटी और सिट्रस एसिड-बेस्ड परफ्यूम जैसे नींबू, संतरा और ऑर्किड वाले परफ्यूम चनना बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
इस आसान ट्रिक से आप अपने लिए परफेक्ट परफ्यूम चुन सकते हैं, जो आपकी बॉडी की नैचुरल खुशबू के साथ संतुलित होकर आपको और भी आकर्षक बना सकता है।
इसे भी पढ़ें-इन हर्ब्स की मदद से बनाएं अल्कोहल फ्री परफ्यूम, दिनभर महकेंगी आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों