herzindagi
nail polish to last longer

लंबे समय तक नाखूनों पर टिकी रहेगी नेल पॉलिश, अगर इन टिप्स को करेंगी फॉलो

अगर आप चाहती हैं कि आपके नाखूनों पर लगा नेल पॉलिश लंबे समय तक टिका रहे तो आप इ आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-25, 18:16 IST

नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के नेल पेंट का चुनाव करती हैं और अपने आउटफिट के कलर के हिसाब से इन्हें नाखूनों पर अप्लाई करती हैं। लेकिन, कई बार ऐसा होता हैं जब नेल पेंट कुछ ही टाइम बाद नाखूनों से निकल जाता है और नाखूनों की खूबसुरती कम हो जाती है। अगर आप चाहती हैं कि आपके नाखूनों पर नेल पॉलिश लंबे समय तक टिकी रहे तो आप इस आर्टिकल में बताई गई टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से जहां नेल पॉलिश लंबे समय तक नाखूनों पर टिका रहेगी तो वहीं नाखून खूबसूरत भी नजर आएंगे।

बेस कोट लगाएं

apply nail polish to last longer

नेल पॉलिश लंबे समय तक नाखूनों पर टिकी रहे इसके लिए आप नेल पॉलिश अप्लाई करते हुए नाखूनों पर पहले बेस कोट लगाएं। बेस कोट लगाने से नेल पॉलिश को लंबे समय तक टिका रहता हैं और नाखून खूबसूरत भी नजर आते हैं।

इसे भी पढ़ें- नेल पॉलिश को स्किन में लगाने से बचाने के लिए अपनाएं ये असरदार तरीके

पतली लेयर में अप्लाई करें नेल पॉलिश

अगर आप परफेक्ट और लॉन्ग लास्टिंग नेल पॉलिश लगाना चाहती हैं तो आप नेल पॉलिश की पतली परत लगाएं। अगर आप इस तरह से नेल पॉलिश की लेयर लगती हैं तो आपके नाखून पर परफेक्ट नेल पेंट लगेगा साथ ही सूखने के बाद नाखूनों पर चमक भी आएंगी।

टॉप कोट का करें अप्लाई

tips to apply nail polish

नेल पॉलिश परफेक्ट लगे साथ ही नाखून खूबसूरत भी नजर आए इसके लिए आप टॉप कोट जरूर लगाएं। ये टॉप कोट शाइनी लुक देने का काम करेगा साथ ही लम्बे समय तक आपके नाखूनों पर नेल पोलिश टिका रहेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • अच्छी क्वालिटी का नेल पेंट का चुनाव करें।
  • नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखूनों को अच्छी तरह से साफ करें।
  • नेल पॉलिश को ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें
  • नेल पॉलिश लगाने के बाद क्यूटिकल ऑयल का इस्तेमाल करें।

इन भी पढ़ें- नेल पॉलिश हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

अगर आप नेल पोलिश लगाने के बाद इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो आपके नाखूनों पर अप्लाई किया हुआ नेल पॉलिश लंबे समय तक टिका रहेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik/her zindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।