नेल पॉलिश लगाना हर लड़की को पसंद होता है, तभी तो वे अपनी खूबसूरत नाखूनों में नेल पॉलिश और नेल आर्ट करते हैं। नेल पॉलिश लगाना तो ठिक है, लेकिन जब नेल पेंट लागते वक्त उंगलियों या त्वचा में लग जाए तो यह किसी को अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे नेल पॉलिश आपके स्किन पर नहीं लगेगा और लग जाए तो इन आसान तरीकों से हटा सकते हैं।
नेल पॉलिश को स्किन में लगाने से बचाने के लिए टिप्स
टेप का इस्तेमाल करें:
अपने नाखूनों के चारों ओर स्किन पर एक क्लीयर टेप लगाएं और नाखून वाले जगह को काट लें। टेप लगाने के बाद जब आप नेल पॉलिश लगाते हैं, तो वह सिर्फ नाखून पर ही लगता है और यदि टेप के ऊपर नेल पॉलिश लगता भी है, तो उसे हम आसानी से निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Hair Straightening Tips:महंगी ट्रीटमेंट से नहीं बल्कि 10 रुपये की मुल्तानी मिट्टी से स्ट्रेट हो सकते हैं आपके बाल
आर्ट पेंट ब्रश:
नेल पॉलिश लगाने के लिए एक छोटे आर्ट पेंट ब्रश का उपयोग करें और नाखून पर लगाते समय ध्यान से नेल पेंट लगाएं। पेंट ब्रशकाफी पतले होते हैं, जिससे नेल पॉलिश लगाने पर स्किन में पेंट नहीं लगते।
नाखूनों को काट लें:
अपने नाखूनों की अच्छी तरह से कटाई करें ताकि पॉलिश केवल नाखूनों पर ही लगे और स्किन पर ना पहुंचे।
फिंगर गार्ड:
आप नेल पॉलिश लगाने के लिए खास फिंगर गार्ड का इस्तेमाल करते हैं जो स्किन को नेल पॉलिशसे बचाते हैं। मार्केट या फिर ऑनलाइन आपको फिंगर गार्ड मिल जाएगा, जिसे आप नेल पॉलिश लगाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें:
अगर गलती से स्किन पर पॉलिश लग जाए, तो तुरंत नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग करें ताकि पॉलिश हट जाए और स्किन पर नेल पेंट के स्टेन न रहे।
इसे भी पढ़ें: बदलते सीजन में टैनिंग से हैं परेशान तो इन टिप्स को करें फॉलो
ठंडा पानी हाथ भिगोए:
नेल पॉलिश लगाने से पहले अपनी उंगलियों को ठंडे पानी या बर्फ के पानी में डालें। हाथ या नाखून के आसपास की स्किन बर्फ में ठंडा होने के बाद यदि नेल पॉलिश स्किन में लग जाए तो वह आसानी से त्वचा से अलग हो जाएगी।
प्रोफेशनल किट:
यदि आप नियमित रूप से नेल पॉलिश लगाते हैं, तो एक प्रोफेशनल नेल पॉलिश किट खरीदें जिसमें स्किन प्रोटेक्टर होता है। स्किन प्रोटेक्टर नेल पॉलिश को स्किन में लगने से बचाता है।
फेविकोल लगाएं:
नेल पॉलिश लगाने से पहले नाखून के आस पास के स्किन में फेविकोल ग्लू लगाएं और कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें। फेविकोल सूखने के बाद नाखूनों में अपने पसंद का नेल पेंट लगाएं और स्किन पर लगे फेविकोल को निकाल लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों