जब आपकी उम्र बढ़ती है, तो आपके शरीर में भी तमाम बदलाव दिखने लगते हैं। आपके चेहरे पर झर्रियां होने लगती हैं और त्वचा ढीली पड़ने लगती है। बाल सफेद होने लगते हैं। यह सब बहुत सामान्य है, लेकिन हमारी सेडेंटरी लाइफस्टाइल इस प्रोसेस को तेज कर देती है।
इसे बाल सफेद ही नहीं होते, बल्कि स्कैल्प में भी खुजली होने लगती है। बालों को काला करने के लिए अधिकतर लोग केमिकल युक्त डाई लगाते हैं। ये डाई समस्या को और बढ़ा देती हैं। डाई लगाने से बाल रूखे हो सकते हैं। सेंसिटिव स्कैल्प में समस्याएं बढ़ जाती हैं। अब सवाल है कि फिर क्या बालों को काला करने का कोई उपाय नहीं है? नहीं, आप घरेलू नुस्खों को आजमाकर भी अपने सफेल बालों को काले रंग में रंग सकते हैं। ये काला रंग नेचुरल भी लगेगा और बालों को रूखा नहीं करेगा। इससे बालों की चमक को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।
जानी-मानी ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन बताती हैं कि बालों की देखभाल के लिए शिकाकाई का इस्तेमाल करना सेफ और प्रभावी तरीका है। यह बालों को नरिश करने के साथ-साथ काला करने में भी मदद करता है। इसके साथ एलोवेरा जेल और प्याज के छिलके का उपयोग करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर आपको भी सफेद बालों को काला करना है, तो शहनाज हुसैन से जानें ये घरेलू उपचार।
बालों को काला करेगा शिकाकई, प्याज का छिलका और एलोवेरा जेल
प्याज का छिलका
प्याज के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट और सल्फर भरपूर मात्रा में होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है। यह बालों के रंग को डार्क करने में भी मदद करता है। प्याज के छिलके में मौजूद सल्फर मेलेनिन के उत्पादन को उत्तेजित कर सकता है, जो बालों के रंग के लिए जिम्मेदार पिग्मेंट है, जिससे सफेद बाल प्राकृतिक रूप से काले हो सकते हैं।
प्याज के छिलके के फायदे:
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर: बालों के रोम को नुकसान पहुंचाने वाले मुक्त कणों को बेअसर करने में मदद करता है।
सल्फर की मात्रा: बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों के प्राकृतिक रंग को बेहतर करने में मदद कर सकता है।
एंटी-इंफ्लेमेटरी: स्कैल्प की जलन को शांत करता है और बालों के रोम को स्वस्थ बनाता है।
2. शिकाकाई
शिकाकाई, बबूल के पेड़ की फलियों से प्राप्त होता है, यह एक प्राकृतिक क्लींजर और कंडीशनर है जिसका इस्तेमाल भारत में बालों की देखभाल के लिए पारंपरिक रूप से किया जाता रहा है। यह प्राकृतिक तेलों को हटाए बिना स्कैल्प और बालों को धीरे-धीरे साफ करता है, साथ ही बालों में चमक लाता है और बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
शिकाकाई के फायदे:
क्लीनिंग: स्कैल्प को सुखाए बिना गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाता है।
कंडीशनिंग गुण: बालों को मुलायम, स्मूथ और प्रबंधनीय बनाता है।
प्राकृतिक कालापन प्रभाव मिलता है: नियमित उपयोग के साथ समय के साथ एक सूक्ष्म कालापन प्रभाव जोड़ता है।
3. एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल अपने मॉइस्चराइजिंग और उपचार गुणों के लिए प्रसिद्ध है। इसमें ऐसे एंजाइम होते हैं जो बालों के रोम को पोषण देते हैं, स्वस्थ बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। एलोवेरा स्कैल्प के पीएच को संतुलित करने, रूसी को कम करने और स्कैल्प के स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी मदद करता है, जो प्राकृतिक बालों के रंग को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है।
एलोवेरा जेल के लाभ:
मॉइस्चराइजिंग गुण: बालों को बिना भारी किए हाइड्रेट और कंडीशन करता है।
स्कैल्प स्वास्थ्य: बालों के विकास के लिए एक स्वस्थ स्कैल्प वातावरण बनाए रखने में मदद करता है।
पोषक तत्वों से भरपूर: बालों के स्वास्थ्य का समर्थन करने वाले आवश्यक विटामिन और खनिज प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें:Black Hair Colour: सफेद बालों को 30 मिनट में काला करता है यह पाउडर, जानें लगाने का तरीका
शिकाकाई, प्याज के छिलके और एलोवेरा जेल डाई बनाने के लिए सामग्री-
- 1/2 कप शिकाकई
- 1 कप प्याज के छिलके
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
शिकाकाई, प्याज के छिलके और एलोवेरा जेल बनाने का तरीका-
- सबसे पहले एक कड़ाही में प्याज के छिलके डालकर उसे अच्छी तरह से भूनकर काला कर लें।
- एक ब्लेंडर में प्याज के छिलके, शिकाकाई पाउडर और एलोवेरा जेल डालकर मिला लें। आप शिकाकई को रातभर गर्म पानी में भिगोकर भी पेस्ट बनाकर डाल सकते हैं।
- इसे गुनगुना होने दें और आप चाहें तो इसमें एक छोटा चम्मच नारियल का तेल भी मिला सकते हैं। आपकी डाई तैयार है।
इसे भी पढ़ें: Black Hair: यह 1 फूल डाई जैसे काले करेगा बाल, सिर्फ 3 बार लगाएं दिखेगा कमाल
शिकाकाई, प्याज के छिलके और एलोवेरा जेल डाई लगाने का तरीका-
- इसे लगाने के लिए बालों को दो भागों में बांटकर सुलझा लें।
- अब इस डाई को अच्छी तरह से अपने स्कैल्प और बालों में लगाकर कम से कम 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- 40 मिनट के बाद गुनगुने पानी और माइल्ड-हर्बल शैंपू से बालों को धो लें।
- इस रेमेडी को हफ्ते में दो बार आजमाएं और उसके बाद एक महीने में आपको इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा।
अब बताइए है न कमाल की रेमेडी। शिकाकाई का इस्तेमाल वैसे भी सदियों से होता आ रहा है। इस डाई को लगाने के लिए आपको बार-बार पार्लर के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे। अब आप भी इस रेमेडी को आजमाएं और अपने अनुभव बताएं।
हमें उम्मीद है कि इस जानकारी की मदद से आपके भी बाल भी काले होंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों