जब भी बालों की केयर की बात होती है तो उसमें सबसे पहला और बेसिक स्टेप होता है क्लीनिंग। आप चाहे किसी भी हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें, लेकिन अगर आपके बाल धुले हुए नहीं होंगे तो आपको कभी भी मनचाहे रिजल्ट नहीं मिल पाएंगे। अमूमन यह देखने में आता है कि अपने बालों को वॉश करने के लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें कई बार ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो लंबे समय में आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप खुद घर पर ही शैम्पू बनाकर उसे इस्तेमाल करें। इन्हें बनाना बेहद ही आसान होता है, लेकिन यह बेहतर क्लीनिंग करते हैं। साथ ही साथ, इससे आपके बालों को किसी तरह के नुकसान पहुंचने की संभावना काफी कम हो जाती है। आप कई तरह के अलग-अलग सीड्स की मदद से होममेड शैम्पू तैयार करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सीड्स की मदद से शैम्पू बनाने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-
अलसी की मदद से बनाएं शैम्पू
अलसी के बीज बालों के लिए काफी अच्छे माने गए हैं। ये ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं जो हेल्दी हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं। साथ ही, इनसे बालों को नमी मिलती है और उनकी इलास्टिसिटी बेहतर होती है। अलसी बालों के टूटने को भी कम करती है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 कप पानी
- 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज
- 1 कप लिक्विड कैस्टाइल सोप
- 10 बूंदें एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक)
शैम्पू बनाने का तरीका-
- सबसे पहले पानी उबालें और उसमें अलसी के बीज डालें।
- इसे लगभग 10-15 मिनट तक उबालें जब तक कि यह जेल जैसा न हो जाए।
- अब जेल को छान लें और ठंडा होने दें।
- अलसी के जेल को लिक्विड कैस्टाइल सोप के साथ मिलाएं।
- अब इसमें एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।
- एक साफ एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। आप इसे फ्रिज में स्टोर करें, जिससे यह जल्दी खराब ना हो।
- आप इसे बतौर शैम्पू इस्तेमाल करें।
- सूरजमुखी के बीज से बनाए शैम्पू
- सूरजमुखी के बीज कई विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं जो बालों को पोषण देते हैं। इससे ना केवल बाल अधिक शाइनी बनते हैं, बल्कि हेयर फॉल भी काफी कम होता है।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच सूरजमुखी के बीज
- 1 कप पानी
- 1 कप लिक्विड कैस्टाइल सोप
- 10 बूंदें एसेंशियल ऑयल
शैम्पू बनाने का तरीका-
- सबसे पहले पानी उबालें और उसमें सूरजमुखी के बीज डालें।
- इसे 10-15 मिनट तक उबालें और फिर इसे ब्लेंड करें।
- अब आप इसे छान लें। इसमें लिक्विड कैस्टाइल सोप मिक्स करें।
- अगर आप चाहें तो इसमें एसेंशियल ऑयल भी मिला सकते हैं।
- एक साफ एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। आप इसे फ्रिज में स्टोर करें, जिससे यह जल्दी खराब ना हो।
कद्दू के बीज से बनाए शैम्पू
कद्दू के बीजों में जिंक भरपूर मात्रा में होता है जो हेल्दी हेयर ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है। वे बालों और स्कैल्प को नमी देते हैं। साथ ही, बालों को पतला होने से रोकते हैं और उनमें वॉल्यूम बढ़ाते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच कद्दू के बीज
- 1 कप पानी
- 1 कप लिक्विड कैस्टाइल सोप
- एसेंशियल ऑयल की 10 बूंदें (वैकल्पिक)
शैम्पू बनाने का तरीका-
- सबसे पहले पानी उबालें और उसमें कद्दू के बीज डालें।
- इसे करीबन 10-15 मिनट तक उबालें।
- अब आप मिश्रण को ब्लेंड करें और छान लें ताकि लिक्विड एक्सट्रेक्ट मिल जाए।
- कद्दू के बीज के एक्सट्रेक्ट को लिक्विड कैस्टाइल सोप के साथ मिलाएं।
- अगर आप चाहें तो इसमें खुशबू के लिए एसेंशियल ऑयल मिक्स कर सकते हैं। हालांकि, यह वैकल्पिक है।
- आप इसे एक साफ एयरटाइट बोतल में स्टोर करें और फ्रिज में रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों