एसेंशियल ऑयल से बनाएं फेस मिस्ट, जानें इसके फायदे

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल त्वचा संबंधी कई समस्याओं को कम करने के लिए किया जाता है। आप इसकी मदद से फेस मिस्ट भी बना सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-05-30, 16:40 IST
ways to make face mist with essential oil at home

अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन हमेशा हेल्दी और ग्लोइंह रहे तो इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि त्वचा के लिए कौन से प्रोडक्ट सही हैं। क्या आपने कभी त्वचा पर फेस मिस्ट का इस्तेमाल किया है? आजकल फेस मिस्ट प्रोडक्ट मार्केट में बेहद पॉपुलर हो रहा है। इस बात का ध्यान रखें कि फेस मिस्ट और टोनर, दोनों अलग चीजें हैं।

एसेंशियल ऑयल त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। इनके उपयोग से आपकी स्किन हेल्दी रहती है। आप एसेंशियल आयल की मदद से घर पर ही फेस मिस्ट भी बना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको लैवेंडर ऑयल से फेस मिस्ट बनाना सिखाएंगे। साथ ही फेस मिस्ट से जुड़ी सभी अहम जानकारी भी देंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्या होता है फेस मिस्ट?

know about face mist

फेस मिस्ट का इस्तेमाल त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए किया जाता है। यह लिक्विड फॉर्म में होता है। इसके उपयोग से त्वचा हाइड्रेट के साथ-साथ खिली खिली नजर आती है। बाजार में आपको स्किन टाइप और नेचुरल इनग्रेडिएंट से बने फेस मिस्ट मिल जाएंगे।

कैसे बनाएं फेस मिस्ट

how to make face mist with essential oil

क्या चाहिए?

  • एक चौथाई कप डिस्टिल्ड वाटर
  • एक चौथाई कप व्हिच हेजल
  • पांच बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

क्या करें?

  • एक स्प्रे बोतल में ऊपर बताई गई मात्रा अनुसार सभी चीजों को डाल दें।
  • अब बोतल को अच्छे से शेक कर लें।
  • लीजिए तैयार है एसेंशियल ऑयल से बना फेस मिस्ट।
  • आप चाहें तो इस फेस वाश में एलोवेरा जेल भी मिला सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • जब भी आपको लगे कि आपका चेहरा सुस्त नजर आ रहा है तो आप इस फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए भी इस मिस्ट का उपयोग किया जा सकता है।(फेस टोनर कैसे बनाएं)

फेस मिस्ट के फायदे

benefits of essential oil face mist

  • इस फेस मिस्ट के इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद पोर्स टाइट हो जाएंगे।
  • अगर आपकी स्किन पर मुंहासे हैं तो आप इस फेस मिस्ट का उपयोग कर सकते हैं। इसके उपयोग से मुंहासों की समस्या कम हो सकती है।
  • सनबर्न की समस्या को कम करने के लिए इस मिस्ट का इस्तेमाल करें।
  • अगर आपके पास मेकअप सेटिंग स्प्रे नहीं है तो इसे बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं है। इस यह फेस मिस्ट मेकअप सेटिंग स्प्रे के रूप में भी काम कर सकता है।

यह भी जान लें

  • एसेंशियल ऑयल को कभी भी बिना डायल्यूट किए बगैर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है।
  • आपको इस फेस्ट मिस्ट के लिए ऐसे विच हेजल ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए जो अल्कोहल फ्री हो। इसलिए यह तेल खरीदने से पहले बोतल पर लिखी जानकारी पढ़ना ना भूलें।
  • एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कम मात्रा में करें।

स्टोर करें

अगर आप इस फेस मिस्ट को रेफ्रिजरेटर में स्टोर करती हैं तो इसका इस्तेमाल 1 महीने तक किया जा सकता है, लेकिन रूम टेंपरेचर पर रखने से यह केवल 2 हफ्तों तक ही चलेगा।

नोट: त्वचा पर किसी भी चीज के उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि आपको यह पता चल जाए कि यह आपकी स्किन के लिए सही है या नहीं। एसेंशियल ऑयल हर स्किन टाइप पर सूट नहीं करते हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP