घर पर ही बनाएं नेचुरल रेड हेयर हाइलाइट कलर, जानिए बनाने का तरीका

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल कलर करने के बाद खराब न हों, तो आप घर का बना ये नेचुरल कलर इस्तेमाल कर सकती हैं। 

homemade red hair highlight colour in hindi

आजकल काले बालों से ज्यादा महिलाएं कलर करना पसंद करती हैं। इसलिए बाजार में बालों को कलर करने और हाइलाइट करने के ढेरों विकल्प मौजूद हैं जैसे- लाल कलर,हरा कलर, ब्राउन कलर आदि। लेकिन लाल कलर काले बालों में ज्यादा अच्छा लगता है। यहीं वजह है कि आजकल महिलाओं के बीच रेड करने का क्रेज बढ़ गया है और इसे महिलाएं ऑफिस जाने से लेकर कॉलेज जाने तक ट्राई कर रही हैं। लेकिन लगातार बालों में कलर करने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं क्योंकि बाजार का कलर केमिकल युक्त होता है।

इसलिए कई महिलाएं अपने बालों पर कलर करने से बचती हैं, पर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपके लिए होममेड लाल हाइलाइट कलर बनाने की आसान विधि लेकर आए हैं, जिसे आप बिना किसी समस्या के इस्तेमाल कर सकती हैं।

कलर बनाने के लिए सामग्री-

Beetroot red colour

  • 1 कप- हिना पाउडर
  • 1 कप- खूखे चुकंदर का पाउडर
  • ½ कप- अपना पसंदीदा हेयर कंडीशनर
  • 1 कप- नींबू का रस
  • 1 टीस्पून- सेब का सिरका
  • 5 बूंद- रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
  • 5 बूंद- लैवेंडर का तेल

कलर बनाने का तरीका-

How to make red hair colour

  • रेड हेयर कलर को बनाने के लिए सबसे पहले आप चुकंदर को धूप में सूखा लें और पाउडर बना लें।
  • अब आप डाई की सभी सामग्री को एक कटोरे में डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
  • आप इसमें पानी अधिक नहीं डालें इससे आपके कलर बेकार हो जाएगा।
  • अब आप कलर को कुछ देर के लिए साइड में रख दें।

कलर लगाने का तरीका-

How to do hair highlight at home

  • इसे लगाने से पहले डिसाइड करें कि आपको यह कलर अपने पूरे बालों में लगाना है या फिर बालों के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करना है।
  • इसके बाद आप अपने बालों पर ब्रश करें या अपनी जड़ों पर लगाने के लिए डाई ब्रश का उपयोग करें।
  • इसके बाद अपने बालों पर इसे लगा लें लेकिन इस DIY प्राकृतिक हेयर डाईको अपने बालों पर लगभग 3-4 घंटे तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें।
  • अपने बालों को धोते समय रंग को लॉक करने और चमक जोड़ने के लिए सेब का सिरका इस्तेमाल कर सकती हैं।

बीट का जूस से करें बालों को कलर-

  • अगर आप गहरे लाल रंग का रंग चाहते हैं, तो आप खाली चुकंदर का रस इस्तेमालकर सकती हैं। आइए जानते हैं चुकंदर के रस को प्राकृतिक हेयर डाई के रूप में इस्तेमाल करने का तरीका-
  • एक नेचुरल तेल के साथ चुकंदर का रस मिलाएं।
  • मिश्रण को अपने बालों में सही तरीके से लगा लें और फिर अपने बालों कुछ देर के लिए लपेट लें।
  • मिश्रण को धोने से पहले कम से कम एक घंटे के लिए सेट होने दें और इसके बाद बाल धो लें।

सावधानी-

How to take care hghlight hair

  • अच्छा रिजल्ट पाने के लिए आप यह नेचुरल तरीका है पांचवीं से सातवीं ट्राई करके देख सकती हैं। (हेयर कलर कराने से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें)
  • इस कलर को लगाने से पहले अपने बालों को किसी अच्छी तरह से धो लें और कलर लगाने से पहले अपने बालों को सुखा लें।
  • कलर करने के बाद 2 से 3 घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें और कोई भी अन्य हेयर प्रोडक्ट को बालों में न लगाएं।

इस तरह आप घर पर एक नेचुरल कलर बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों पर लगाकर देख लें। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसा जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP