सर्दियों में रूखे बालों की समस्या को कम करने के लिए बनाएं ये होममेड नेचुरल हेयर कंडीशनर

अगर आपको भी रूखे बालों की समस्या है, तो आप हेयर कंडीशनर का प्रयोग कर सकती हैं।

tips how to make homemade hair conditioner

सर्दियों के आते ही लोगों की टेंशन बढ़ जाती है, क्योंकि इस समय रूखे बालों की समस्या और अधिक हो जाती हैं। लोग इस सम्‍सया से निजात पाने के लिए कई तरह के उपाय करते हैं। आमतौर पर लड़कियों को सबसे ज्‍यादा इस प्राब्‍लम से दिक्‍कत होती है। इसको सही कराने के लिए वह महंगे सैलून में जाती हैं, लेकिन तब भी इस समस्या से निजात बस कुछ समय के लिए ही मिलता है।

ऐसे में आप बालों की चमक के लिए घरेलू नुस्खा आजमा सकती हैं। बालों में चमक और सुंदरता लाने के लिए लोग शैम्पू करने के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ज्यादा कंडीशनर के प्रयोग से बाल खराब हो जाते हैं। इसके लिए आप होममेड नेचुरल हेयर कंडीशनर का प्रयोग कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर पर कंडीशनर को बना सकती हैं।

कंडीशनर के फायदे

conditioner benefits for hairs

होममेड कंडीशनर पूरी तरह से नेचुरल होता है इसलिए इसका बालों में कोई साइड फेक्ट नहीं होता है। साथ ही यह बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए प्रयोग किया जाता है।

विनेगर और अंडे का हेयर कंडीशनर

vineger and egg for hairs

सामग्री

  • 1 अंडे की जर्दी
  • 1 छोटा चम्‍मच विनेगर
  • 2-3 बूंद नींबू

बनाने के तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में अंडे की जर्दी ले लें।
  • अब इसमें विनेगर और नींबू को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले बालों को शैंपू करके धो डालें।
  • अब इस पेस्ट को गीले बालों पर मसाज करते हुए लगाएं।
  • करीब 10 मिनट के बाद बालों को पानी से धो लें।

नोट : अगर आपके बालों से अंडे की महक आ रही हो तो आप शैंपू का प्रयोग भी सकती हैं।

नारियल तेल और शहद हेयर कंडीशनर

nariyal tel for conditioner

सामग्री

  • 1 टेबलस्पून नारियल तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 2 टेबलस्पून दही

बनाने के तरीका

  • इसके लिए एक बाउल में सारी सामग्री को डाल दें।
  • अब सबको अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

लगाने का तरीका

  • बालों को अच्छे से शैंपू से धो लें।
  • अब हल्‍के हाथों से इसे स्कैल्प और बालों पर लगा लें।
  • फिर 20 मिनट के बाद सिर को धो लें।

दही और अंडे का हेयर कंडीशनर

hair conditioner

सामग्री

बनाने का तरीका

  • इसको बनाने के लिए आप एक कटोरी में दही और अंडे की जर्दी को अच्छी तरह से मिला लें।
  • ध्यान रहे कि पेस्ट ज्यादा पतला न हो।

लगाने का तरीका

  • शैंपू से बालों को धो लें।
  • फिर इसे धीरे-धीरे सिर पर लगाएं।
  • करीब 20 मिनट के बाद सिर को धो लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP