herzindagi
avocado diy hair mask for dry hair

Expert Tips: ये एवोकाडो मास्क करेंगे रूखे और डैमेज बालों पर कमाल

एवोकाडो आपके बालों को नरिश और मॉइश्चराइज करता है। इससे बने हेयर मास्क आपके बालों में जान डाल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2021-08-25, 18:05 IST

कुछ महिलाओं के बाल काफी ड्राई, रूखे और बेजान होते हैं। मानसून में यह समस्या अक्सर बढ़ जाती है। आप तरह-तरह के प्रोडक्ट्स बालों के इस्तेमाल तो करती हैं, मगर उससे कोई खास फायदा नहीं पहुंचता। अपने ड्राई और डैमेज बालों के लिए जरूरी है कि आप ऐसी सामग्री का इस्तेमाल करें जो आपके बालों को मॉइश्चराइज करे। घरेलू हेयर मास्क आपके बालों को जरूरी पोषण देते हैं, लेकिन हमें पता होना चाहिए कि कौन-सी सामग्री किस तरह बालों को फायदा पहुंचा सकती है।

ब्यूटी और मेकअप एक्सपर्ट निकिता शर्मा कहती हैं, 'एवोकाडो में नैचुरल ऑयल होता है, जिनकी मदद से आपके रूखी और बेजान बालों की समस्या हल हो सकती है।चूंकि यह फल कई विटामिन्स का अच्छा स्रोत है, तो इससे स्कैल्प और बालों को हेल्दी, शाइनी और हाइड्रेट रहने में भी मदद मिलती है। एवोकाडो में बायोटिन नामक महत्वपूर्ण विटामिन बालों के बढ़ने के लिए जिम्मेदार होता है, तो इससे वो समस्या भी दूर हो सकती है।' इसी के चलते आज हम आपको एवोकाडो से बने हेयर मास्क घर पर तैयार करने की विधि बताने जा रहे हैं। इसे अपनाकर आप भी अपने रूखे, डैमेज बालों की मदद कर सकती हैं।

एवोकाडो और एग योग मास्क

avocado egg yolk hair mask fro dry hair

एवोकाडो में विटामिन-ई और कई एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो हेयर डैमेज को ठीक करने में मदद करते हैं। यह बालों की डीप कंडीशनिंग कर, जरूरी पोषण पहुंचाता है। वहीं, अंडे में मौजूद फैट, विटामिन्स और बायोटिन और फोलेट जैसे तत्व ड्राई बालों को मॉइश्चराइज करते हैं।

सामग्री

  • आधा पका हुआ एवोकाडो
  • 1 एग योक
  • एक चम्मच ऑलिव ऑयल

क्या करें-

  • सबसे पहले एवोकाडो को एक कटोरी में मैश कर लें।
  • इसमें अंडा और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस मास्क को अपने बालों पर लगाकर 45 मिनट के लिए रखें।
  • माइल्ड शैंपू और नॉर्मल पानी से बालों को धो लें।
  • इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाने से आपको परिणाम जरूर मिलेगा।

एवोकाडो और योगर्ट हेयर मास्क

avocad yogurt mask for dry hair

दही में बालों को कंडीशनिंग करने के गुण होते हैं जो सूखे और क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत और कंडीशन करने के लिए एवोकाडो के साथ काम करते हैं। दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड बालों का रूखापन दूर करता है। वहीं शहद बालों को पोषण और मॉइश्चराइज करता है।

सामग्री

  • 1 कप दही
  • आधा पका हुआ एवोकाडो
  • एक चम्मच शहद

क्या करें-

  • एक बाउल में एवोकाडो को मैश कर लें।
  • अब इसमें शहद और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इस मिक्सचर को लगभग 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें।
  • नॉर्मल पानी से बालों को धो लें और कंडीशनर लगाना न भूलें। इस मास्क को भी हफ्ते में एक बार लगाएं।

इसे भी पढ़ें :दोमुंहे बालों के लिए ये होममेड हेयर मास्क है बेहद फायदेमंद

ओटमील, ऑलिव ऑयल और एवोकाडो मास्क

avocado oatmeal hair mask fro dry hair

जब बाल ड्राई होते हैं, तो स्कैल्प में इचिंग की भी बड़ी समस्या होती है। ड्राई बालों की समस्या से निजात पाना है, तो ओटमील आपकी मदद कर सकता है। इसमें मौजूद विटामिन-बी बालों को मॉइश्चराइज रखता है। ओटमील से बालों की चमक भी बनी रहती है। ऑलिव ऑयल ड्राई हेयर के साथ ही ड्राई स्कैल्प की समस्या से भी राहत दिला सकता है। यह बालों की चमक बरकरार रखता है और नरिश करता है।

सामग्री

  • 1 एवोकाडो
  • आधा कप ओटमील
  • एक चम्मच ऑलिव ऑयल

क्या करें-

  • सबसे पहले आप ओटमील को पीस लें और एवोकाडो को मैश करें।
  • अब इन दोनों चीजों को मिलाकर इसमें ऑलिव ऑयल भी डालें।
  • इस मास्क को अच्छी तरह पूरे सिर पर लगा लें और लगभग 30-45 मिनट के लिए रहने दें।
  • थोड़ी देर बाद बालों को शैंपू कर लें। इस मास्क को भी हफ्ते में एक दिन लगाएं।

इसे भी पढ़ें :DIY: इन ओवरनाइट हेयर मास्क से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

ड्राई और डैमेज बालों की देखभाल के टिप्स

  • हमेशा अपने बालों को ठंडे पानी से धोना चाहिए। गर्म पानी की जगह एकदम गुनगुना पानी हो।
  • अगर बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं, तो हफ्ते में एक बार ऑयल मसाज भी करें। बालों को सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
  • कॉटन के पिलो कवर्स की जगह सिल्क पिलो कवर्स का इस्तेमाल करें।

ड्राईनेस आपके बालों की खूबसूरती को छीन लेती है। अपने बालों की देखभाल करने के लिए ये हेयर मास्क ट्राई करके देखें। अगर आपको किसी सामग्री से एलर्जी है, तो इसे फौरन बंद कर दें। वहीं किसी एलर्जिक कंडीशन से गुजर रही हैं, तो भी बिना डॉक्टर से सलाह के कुछ नया ट्राई न करें।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे शेयर करने में हमारी मदद करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।