कुछ महिलाओं के बाल काफी ड्राई, रूखे और बेजान होते हैं। मानसून में यह समस्या अक्सर बढ़ जाती है। आप तरह-तरह के प्रोडक्ट्स बालों के इस्तेमाल तो करती हैं, मगर उससे कोई खास फायदा नहीं पहुंचता। अपने ड्राई और डैमेज बालों के लिए जरूरी है कि आप ऐसी सामग्री का इस्तेमाल करें जो आपके बालों को मॉइश्चराइज करे। घरेलू हेयर मास्क आपके बालों को जरूरी पोषण देते हैं, लेकिन हमें पता होना चाहिए कि कौन-सी सामग्री किस तरह बालों को फायदा पहुंचा सकती है।
ब्यूटी और मेकअप एक्सपर्ट निकिता शर्मा कहती हैं, 'एवोकाडो में नैचुरल ऑयल होता है, जिनकी मदद से आपके रूखी और बेजान बालों की समस्या हल हो सकती है।चूंकि यह फल कई विटामिन्स का अच्छा स्रोत है, तो इससे स्कैल्प और बालों को हेल्दी, शाइनी और हाइड्रेट रहने में भी मदद मिलती है। एवोकाडो में बायोटिन नामक महत्वपूर्ण विटामिन बालों के बढ़ने के लिए जिम्मेदार होता है, तो इससे वो समस्या भी दूर हो सकती है।' इसी के चलते आज हम आपको एवोकाडो से बने हेयर मास्क घर पर तैयार करने की विधि बताने जा रहे हैं। इसे अपनाकर आप भी अपने रूखे, डैमेज बालों की मदद कर सकती हैं।
एवोकाडो और एग योग मास्क
एवोकाडो में विटामिन-ई और कई एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो हेयर डैमेज को ठीक करने में मदद करते हैं। यह बालों की डीप कंडीशनिंग कर, जरूरी पोषण पहुंचाता है। वहीं, अंडे में मौजूद फैट, विटामिन्स और बायोटिन और फोलेट जैसे तत्व ड्राई बालों को मॉइश्चराइज करते हैं।
सामग्री
- आधा पका हुआ एवोकाडो
- 1 एग योक
- एक चम्मच ऑलिव ऑयल
क्या करें-
- सबसे पहले एवोकाडो को एक कटोरी में मैश कर लें।
- इसमें अंडा और ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- इस मास्क को अपने बालों पर लगाकर 45 मिनट के लिए रखें।
- माइल्ड शैंपू और नॉर्मल पानी से बालों को धो लें।
- इस मास्क को हफ्ते में एक बार लगाने से आपको परिणाम जरूर मिलेगा।
एवोकाडो और योगर्ट हेयर मास्क
दही में बालों को कंडीशनिंग करने के गुण होते हैं जो सूखे और क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत और कंडीशन करने के लिए एवोकाडो के साथ काम करते हैं। दही में पाया जाने वाला लैक्टिक एसिड बालों का रूखापन दूर करता है। वहीं शहद बालों को पोषण और मॉइश्चराइज करता है।
सामग्री
- 1 कप दही
- आधा पका हुआ एवोकाडो
- एक चम्मच शहद
क्या करें-
- एक बाउल में एवोकाडो को मैश कर लें।
- अब इसमें शहद और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- इस मिक्सचर को लगभग 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर छोड़ दें।
- नॉर्मल पानी से बालों को धो लें और कंडीशनर लगाना न भूलें। इस मास्क को भी हफ्ते में एक बार लगाएं।
ओटमील, ऑलिव ऑयल और एवोकाडो मास्क
जब बाल ड्राई होते हैं, तो स्कैल्प में इचिंग की भी बड़ी समस्या होती है। ड्राई बालों की समस्या से निजात पाना है, तो ओटमील आपकी मदद कर सकता है। इसमें मौजूद विटामिन-बी बालों को मॉइश्चराइज रखता है। ओटमील से बालों की चमक भी बनी रहती है। ऑलिव ऑयल ड्राई हेयर के साथ ही ड्राई स्कैल्प की समस्या से भी राहत दिला सकता है। यह बालों की चमक बरकरार रखता है और नरिश करता है।
सामग्री
- 1 एवोकाडो
- आधा कप ओटमील
- एक चम्मच ऑलिव ऑयल
क्या करें-
- सबसे पहले आप ओटमील को पीस लें और एवोकाडो को मैश करें।
- अब इन दोनों चीजों को मिलाकर इसमें ऑलिव ऑयल भी डालें।
- इस मास्क को अच्छी तरह पूरे सिर पर लगा लें और लगभग 30-45 मिनट के लिए रहने दें।
- थोड़ी देर बाद बालों को शैंपू कर लें। इस मास्क को भी हफ्ते में एक दिन लगाएं।
ड्राई और डैमेज बालों की देखभाल के टिप्स
- हमेशा अपने बालों को ठंडे पानी से धोना चाहिए। गर्म पानी की जगह एकदम गुनगुना पानी हो।
- अगर बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं, तो हफ्ते में एक बार ऑयल मसाज भी करें। बालों को सुलझाने के लिए हमेशा चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करें।
- कॉटन के पिलो कवर्स की जगह सिल्क पिलो कवर्स का इस्तेमाल करें।
ड्राईनेस आपके बालों की खूबसूरती को छीन लेती है। अपने बालों की देखभाल करने के लिए ये हेयर मास्क ट्राई करके देखें। अगर आपको किसी सामग्री से एलर्जी है, तो इसे फौरन बंद कर दें। वहीं किसी एलर्जिक कंडीशन से गुजर रही हैं, तो भी बिना डॉक्टर से सलाह के कुछ नया ट्राई न करें।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे शेयर करने में हमारी मदद करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों