जिसके कर्ली बाल होते हैं, वही समझ सकता है कि उनके देखभाल करने और मैनेज करने में कितना समय जाया होता है। कर्ली हेयर को मैनेज करना आसान नहीं होता है और अगर आप उनकी देखभाल ठीक तरीके से नहीं करेंगी तो उनके टेक्सचर में भी काफी फर्क पड़ता है।
कर्ली हेयर को सबसे ज्यादा मॉइश्चराइजर की जरूरत भी होती है। ये सबसे ज्यादा जल्दी सूख जाते हैं और फ्रिजी हो जाते हैं। आप इन्हें नरिश करने के लिए बाजार से कंडीशनर तो खरीदते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल उन्हें और कमजोर बना देते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आपके बाल मॉइश्चराइज होने के साथ-साथ अच्छी तरह मैनेजेबल भी रहेंग। तो चलिए जानते हैं ऐसे कुछ अमेजिंग होममेड कंडीशनर।
एलोवेरा और स्वीट आलमंड ऑयल कंडीशनर
यह कंडीशनर आपके बालों को स्मूथ और शाइनी बनाता है। एलोवेरा एक अच्छे और नेचुरल एमोलिएंट्स की तरह काम करता है, जो आपके बालों की फ्रिजीनेस को कम करता है। वहीं तेल आपके बालों में चमक को बढ़ाता है।
क्या चाहिए-
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच स्वीट आलमंड ऑयल
- 1/2 कप पानी
क्या करें-
- इन तीनों सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट बना लीजिए।
- शैम्पू करने से पहले अपने बालों को गीला करें और इस कंडीशनर को सिर पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 20 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू और गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
एवोकाडो और बेकिंग सोडा कंडीशनर
एवोकाडो में मौजूद अमीनो एसिड आपके बालों को हाइड्रेट करने के साथ-साथ आपके बालों के मॉइश्चर का रिटेन करता है। यह आपके बालों से गंदगी को साफ करेगा और साथ ही स्कैल्प में होने वाले किसी भी तरह के बिल्डअप होने से रोकता है।
क्या चाहिए-
- एक पका हुआ एवोकाडो
- 1 चम्मच बेकिंग सोडा
- 1/2 कप पानी
क्या करें-
- सबसे पहले बेकिंग सोडा और एवोकाडो को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें जरूरत के हिसाब से पानी डालकर कंडीशनर तैयार कर लें।
- अब अपने बालों को गीला करके इस पेस्ट को रूट्स से टिप्स पर लगाएं। इसे अपने बालों में लगाकर 5-10 मिनट के लिए रहने दें।
- इसके बाद शैम्पू लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बालों को साफ पानी से धो सकती हैं।
नारियल दूध, ऑलिव ऑयल और नींबू का रस कंडीशनर
यह कंडीशनर आपके बालों को मॉइश्चराइज करने के लिए बहुत अच्छा हो सकता है। नारियल का दूध और ऑलिव ऑयल दोनों ही आपके बालों के फ्रिजीनेस को कम करेंगे और नींबू के रस आपके कर्ली हेयर की डलनेस को दूर कर सकता है।
क्या चाहिए-
- 2 बड़े चम्मच नारियल का दूध
- 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
क्या करें-
- इन तीनों चीजों को एक बोल में मिक्स कर लें। इसके बाद अपने बालों को गीला करें।
- इस कंडीशनर को अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और 20-25 मिनट के लिए लगे रहने दें।
- इसके बाद अपने बालों एक माइल्ड शैम्पू और हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
मेयोनेज, दही और अंडा कंडीशनर
यह एक ऐसा नेचुरल कंडीशनर है जो आपके कर्ली हेयर को काफी अच्छी तरह से मैनेज करने में मदद कर सकता है। अंडे की सफेदी से आपके बालों में चमक बढ़ेगी और मेयोनेज आपके बिगड़े हुए कर्ल्स को सुधार करने में मदद कर सकता है। वहीं, दही आपके बालों को मॉइश्चराइज करेगी और स्कैल्प को साफ करेगी।
क्या चाहिए-
- आधा कप मेयोनेज
- आधा कप दही
- 1 अंडे की सफेदी
क्या करें-
- सबसे पहले एक बोल में मेयोनेज और दही को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद इसमें अंडे की सफेदी डालकर मिला लें।
- इस पेस्ट को अपने बालों में जड़ों से टिप्स तक लगा लें और इसे लगभग 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
- 30 मिनट बाद अपने बालों को माइल्ड शैम्पू और हल्के गुनगुने पानी से धो लें।
परसीमन , शहद, एसेंशियल ऑयल कंडीशनर
परसीमन एक तरह का फल है, जो बालों को पोषण देने के लिए कई तरह के विटामिनों से भरपूर होता है। इसमें ए, बी और सी जैसे कई प्रकार के विटामिन होते हैं। ये विटामिन आपके स्कैल्प पर प्राकृतिक तेलों के उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। साथ ही शहद और एसेंशियल ऑयल आपके बालों को मॉइश्चराइज करते हैं।
क्या चाहिए-
- 1 परसीमन
- 2 चम्मच बादाम का तेल
- 1 चम्मच एसेंशियल ऑयल (अपनी पसंद का)
- 2 चम्मच शहद
क्या करें-
- सबसे पहले आप परसीमन फल को अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें बाकी सभी चीजों को मिलाकर अच्छी तरह से मिला लें।
- अब तैयार पेस्ट को अपने बालों में लगाकर करीब 15 मिनट के लिए लगाकर रखें।
- 15 मिनट बाद अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
ये तो हैं वो नेचुरल कंडीशनर जिनसे आप अपने कर्ली हेयर को मैनेज कर सकती हैं। सर्दियों में खासतौर से बाल रूखे होने लगते हैं, जिनमें शायद ये आपकी मदद कर दें।
अगर आप इनमें से किसी भी नेचुरल इंग्रीडिएंट को पहली बार ट्राई कर रही हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको किसी तरह की कोई परेशानी या एलर्जी लगती है, तो तुरंत उसे बंद करें। साथ ही अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
Recommended Video
Image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों