खूबसूरत दिखना हर महिला का सपना होता है और इसके लिए महीने में कम से कम एक बार हर महिला ब्यूटी पार्लर जाती है और तरह-तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती है। अगर आप भी उन महिलाओं में हैं, जो अपनी खूबसूरती के प्रति बेहद सजग रहती हैं, तो आपको केमिकल फेशियल पील ऑफ के बारे में तो पता ही होगा।
यह पील ऑफ फेशियल की तरह ही होते हैं। इनका इस्तेमाल करके चेहरे के दाग धब्बों, झाइयों और मुंहासों को कुछ हद तक ठीक किया जा सकता है। मगर बाजार में आने वाले पील ऑफ मास्क केमिकल बेस्ड होते हैं, इसलिए इनके कुछ साइड इफेक्ट्स भी होती हैं।
अगर आप पील ऑफ मास्क का इस्तेमाल करना चाहती हैं और साइड इफेक्ट्स से भी बचना चाहती हैं, तो आपको होममेड पील ऑफ ट्राई करने चाहिए । चलिए हम आपको कुछ होममेड पील ऑफ के बारे में बताते हैं। यहां यह दावा तो नहीं किया जा सकता है कि इनका इस्तेमाल करके आपकी त्वचा से संबंधित दिक्कतें दूर ही हो जाएंगी, मगर कुछ हद तक आपको लाभ जरूर मिलेगा।
एक्सपर्ट पूनम चुग इस विषय पर कहती हैं, 'पील ऑफ मास्क का मतलब होता है कि आप मास्क के एक सिरे को निकाल कर खींचे और चेहरे से रिमूव कर दें। ऐसा होममेड पील ऑफ मास्क में संभव नहीं है। इसलिए आप इन्हें रगड़ कर चेहरे से रिमूव कर सकती हैं। मगर इस दौरान ध्यान रखें कि आप चेहरे को ज्यादा न रगड़ें क्योंकि इससे त्वचा की इलास्टिसिटी प्रभावित होती है।'
मेलिक एसिड (malic acid) अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड होता है, यह फलों और सब्जियों में पाया जाता है। यह स्किन के टेक्सचर को इंप्रूव करता है और रिंकल्स को कम करता है। यह मेलेनिन के प्रोडक्शन को कम करके चेहरे से पिगमेंटेशन की समस्या को भी कम करता है। आप घर पर इसे सेब से बना सकती हैं।
विधि
इसे जरूर पढ़ें: इन 5 फलों के छिलकों से घर पर ही करें मुफ्त में फेशियल और पाएं बेदाग त्वचा
ग्लाइकोलिक एसिड त्वचा के सरफेस को री-टेस्चराइज्ड करता है। यह डेड स्किन रिमूव करने में मददगार होता है। इसके अलावा स्किन की इम्प्योरिटीज और डलनेस को भी दूर करके चेहरे में ग्लो लाता है। ग्लाइकोलिक एसिड का सबसे अच्छा सोर्स गन्ना होता है। इसलिए आप घर पर ही यह पील ऑफ आसानी से बना सकती हैं।
सवधानी- पूनम जी कहती हैं, 'त्वचा पर फ्रेश गन्ने का जूस ही लगाएं। अगर चेहरे पर पिंपल हैं या फिर जले का घाव है, तो इसका इस्तेमाल न करें।'
कैसे बनाएं
विधि
अंगूर और केला टार्टरिक एसिड का सबसे अच्छा सोर्स होता है। यह ओल्ड डेड स्किन को हटा कर नई स्किन बनाता है। यह कॉम्प्लेक्स को स्मूद करता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है। मगर इसका इस्तेमाल त्वचा पर करने से पहले पैच टेस्ट करें अथवा त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह लें।
कैसे बनाएं
विधि
इसे जरूर पढ़ें: बट फेशियल कराइए और स्वीम सूट के लिए आकर्षक लुक पाइए
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
नोट- बताए गए इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल बिना स्किन पैच टेस्ट के न करें। त्वचा सेंसिटिव है तो पहले स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करें और तब ही इस फेस पैक का इस्तेमाल करें। हम ऐसा कोई भी दावा नहीं कर रहे हैं कि इन घरेलू नुस्खों को आजमा कर आपकी त्वचा को लाभ जरूर मिलेगा। इसलिए आप इनका प्रयोग करते वक्त पूरी सावधानी बरतें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।