अगर आप लेटेस्ट ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए चेहरे के फेशियल से आगे बढ़कर वेजाइनल फेशियल तक पहुंच गई हैं तो हॉलीवुड सेलेब्स ने आपके लिए कुछ नए ब्यूटी गोल सेट कर दिए हैं। रेड कार्पेट पर अपने लुक्स को बेहतर बनाने के लिए सेलेब्स अब बट फेशियल करा रहे हैं यानी अपने हिप्स को आकर्षक बना रहे हैं। इसी के साथ ये सेलेब्स नेक लिफ्ट और ह्यूमन स्टेम सेल सीरम का सहारा भी ले रहे हैं।
वेस्ट हॉलीवुड में Ole Henriksen Face and Body Spa के ओनर वान्स सोटो बताते हैं कि बट्स पर फेशियल स्टाइल ट्रीटमेंट की मांग बढ़ती जा रही है। 18 साल और उससे ऊपर का कोई भी व्यक्ति यह फेशियल कोई भी करा सकता है और अपने बैक को स्वीमसूट रेडी बना सकता है। 50 मिनट के इस ट्रीटमेंट को 'गेट चीकी' कहा जाता है और भारतीय रुपयों में इसकी कीमत 10, 928 रुपये है। इस ट्रीटमेंट में क्लेंजिंग, एक्सफॉलिएशन, एक्सट्रेक्शन और हाइड्रेशन की प्रक्रिया चीक्स पर होती है।
इसके साथ ही इस फेशियल में चीक्स पर बॉडी पॉलिश और माइक्रोडर्मीबाइब्रेशन भी की जाती है। यह विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए है जो अपने ब्यूटी एसेट्स को शोकेस करने में विश्वास रखती हैं। वैसे अवॉर्ड शो से पहले रेड कार्पेट के लिए फेशियल कराने में Ole Henriksen Spa में भारतीय रुपयों में लगभग 41,000 का खर्च आता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों