बदलते मौसम में स्किन की केयर करने के लिए बनाएं ये फेस मिस्ट

जब मौसम बदलता है तो आपकी स्किन को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। ऐसे में स्किन हाइड्रेशन को बनाए रखने के लिए आप फेस मिस्ट घर पर ही बना सकती हैं।

Homemade Face mist for changing season ()

फेस मिस्ट आपकी स्किन को पूरा दिन हाइड्रेट और रिजुविनेट करने के साथ-साथ उसे अधिक ब्राइटन भी बनाते हैं।यह स्किन के डिहाइड्रेशन और जलन जैसी समस्याओं को दूर करने में अहम् भूमिका निभा सकते हैं। साथ ही, इनमें अरोमाथेराप्यूटिक गुण भी होते हैं जो आपको एकदम रिफ्रेशिंग फील करवाते हैं।

आमतौर पर, फेस मिस्ट का इस्तेमाल लगभग हर मौसम में किया जाता है। हम लड़कियां फेस मिस्ट को अपने बैग में कैरी करना पसंद करती हैं। हालांकि, जब बात बदलते मौसम की हो तो इस दौरान फेस मिस्ट का इस्तेमाल करना विशेष रूप से जरूरी है। बदलते मौसम का असर आपकी स्किन पर भी पड़ सकता है। यूं तो आपको मार्केट में फेस मिस्ट आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन आप इसे घर पर भी बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि बदलते मौसम के लिए आप फेस मिस्ट किस तरह बनाएं-

गुलाब जल से बनाएं हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट

perfume woman luxury beauty product model feeling happy about parfum smell skincare spa happiness dermatology aesthetic bottle water facial self care spray studio

बदलते मौसम में अगर आपको अपनी स्किन (स्किन केयर) में रूखापन या इरिटेशन महसूस हो रही है तो आप इस फेस मिस्ट को बनाएं। गुलाब जल अपने हाइड्रेटिंग गुणों के लिए जाना जाता है। साथ ही साथ, एलोवेरा जेल (एलोवेरा जेल टिप्स) भी स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक कप गुलाब जल
  • एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • एक टेबलस्पून ग्लिसरीन
  • 4-5 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें।
  • अब आप एक बाउल में सभी सामग्री को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसे स्प्रे बोतल में डालें और इससे अपनी स्किन पर स्प्रे करें।

खीरे और ग्रीन टी से बनाएं फेस मिस्ट

Expert ()

खीरे और ग्रीन टी की मदद से भी फेस मिस्ट बनाया जा सकता है। खीरे का रस आपकी स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है और इसे सेंसेटिव स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। वहीं, ग्रीन टी में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें - एक्सपर्ट से जानें बिगिनर्स के लिए कैसा होना चाहिए स्किन केयर रूटीन

आवश्यक सामग्री-

  • आधा कप खीरे का रस
  • आधा कप ग्रीन टी
  • एक बड़ा चम्मच विच हेज़ल
  • पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें।
  • साथ ही आधा कप गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर छोड़ दें।
  • अब खीरे के रस, ग्रीन टी, विच हेज़ल और एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें।
  • इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और अपनी स्किन पर अप्लाई करें।

कैमोमाइल से बनाएं फेस मिस्ट

side view make up fixing spray applied

कैमोमाइल टी में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज पाई जाती हैं, जो सेंसेटिव स्किन के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। साथ ही, लैवेंडर एसेंशियल ऑयल आपको सूदिंग इफेक्ट पहुंचाता है।

इसे जरूर पढ़ें - इन तरीकों से चेहरे और बाल पर करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

सामग्रीः

  • 1 कप कैमोमाइल टी, ठंडी
  • 1 बड़ा चम्मच विच हेज़ल
  • कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल की 5 बूंदें
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 4-5 बूंदें

फेस मिस्ट बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक कप कैमोमाइल टी बनाएं और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें।
  • अब एक स्प्रे बोतल में कैमोमाइल टी, विच हेज़ल और एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें।
  • स्किन को आराम और हाइड्रेट करने के लिए इससे अपनी स्किन पर स्प्रे करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP