इन तरीकों से चेहरे और बाल पर करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

गर्मी के मौसम में त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए किसी महंगी क्रीम से बेहतर है कि आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। यह जेल ठंडा होता है, जिससे स्किन रिफ्रेश हो जाती है।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-20, 16:56 IST
ways to use aloe vera gel on face and hair

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बाल और त्वचा दोनों के लिए फायदेमंद होता है। गर्मी के मौसम में भी आप इस जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। एलोवेरा जेल में कई गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण यह त्वचा की ड्राइनेस से लेकर झड़ते बालों के लिए लाभकारी है। आज इस आर्टिकल में हम आपको त्वचा और बालों पर एलोवेरा जेल इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे।

सिंपल तरीके से लगाएं

how to use aloe vera on faceआप चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल सिंपल तरीके से भी कर सकती हैं। इसके लिए आपको जेल को मिक्सी में पीसना होगा, ताकि इसमें कोई गांठ न रहे। अब जेल का इस्तेमाल डायरेक्ट त्वचा पर कर लें। कुछ देर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें और जब यह सूख जाए, तब अपना चेहरा साफ कर लें।

गर्मियों में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से न केवल त्वचा को ठंडक मिलेगी, बल्कि आप सनबर्न से लेकर रैशेज की समस्या से भी निजात पा लेंगी।

बालों पर इस तरह करें इस्तेमाल

how to use aloe vera gel on hair ()आप बालों में एलोवेरा जेल का इस्तेमाल हेयर टाइप के अनुसार कर सकती हैं। बालों में एलोवेरा जेल और नारियल का तेल मिक्स करके लगाएं। कुछ देर स्कैल्प पर मसाज करें और बालों के एंड्स और टिप्स पर लगा लें। अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो यह मिश्रण आपके लिए फायदेमंद होगा। इसके साथ ही, बालों को स्टाइल करने से पहले आप हीट प्रोटेक्शन सीरम के रूप में इसका उपयोग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में एलोवेरा जेल से दूर करें अपनी ये 9 परेशानियां

बनाएं टोनर

आप एलोवेरा जेल से टोनर भी बना सकती हैं। स्किन केयर में टोनर का इस्तेमाल जरूरी है। इसके उपयोग से पोर्स श्रिंक हो जाते हैं, बल्कि मेकअप भी अच्छे से सेट हो जाता है। त्वचा को क्लींज करने के बाद टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। एलोवेरा जेल से टोनर बनाने के लिए एलोवेरा जेल में पानी और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं। इसे एक स्प्रे बोतल में भर लें। अब आप इस टोनर का उपयोग चेहरा साफ करने के बाद कर सकती हैं। इसके अलावा, त्वचा को ठंडक पहुंचाने के लिए भी यह टोनर काम आएगा। टोनर को फ्रिज में स्टोर करके आप एक हफ्ते तक इसका उपयोग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:बालों की ग्रोथ के लिए इस तरह इस्तेमाल करें एलोवेरा जेल

इन बातों का रखें ध्यान

aloe vera uses

  • आपको बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल के बजाय फ्रेश जेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • चेहरे और बाल पर एलोवेरा जेल लगाने से पहले हाथों को अच्छे से धो लें।
  • अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल हैं, तो ऐसे में एलोवेरा जेल लगाने से ये हल्के हो जाएंगे।
  • पौधे से एलोवेरा जेल निकालते वक्त चम्मच का इस्तेमाल करें। जेल निकालने के बाद इसे मिक्सी में पीसकर एक बोतल में स्टोर कर लें।
  • अगर आप चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल करती हैं, तो मेकअप रिमूवर के रूप में एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकती हैं। यह जेल स्किन को नुकसान पहुंचाए बगैर, मेकअप को आसानी से साफ कर देता है।
  • स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए भी एलोवेरा जेल काम आता है। रोजाना रात को चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से स्किन टोन बेहतर होती है।
नोट: हालांकि, एलोवेरा जेल हर स्किन टाइप पर सूट करता है, लेकिन इसके उपयोग से पहले पैच टेस्ट कर लें। इसके बाद ही चेहरे पर जेल का इस्तेमाल करें।

HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP