त्वचा को ब्राइट बनाने के लिए इस तरह करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

त्वचा को ब्राइट बनाने के लिए आपको किसी महंगी क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए एलोवेरा जेल का उपयोग कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-21, 17:39 IST
ways to use aloe vera gel for skin brightening

हमारी कई गलतियों की वजह से अक्सर त्वचा का कलर डल होने लगता है। कई बार स्किन का टोन अनइवन भी हो जाता है। त्वचा को ब्राइट बनाए रखने के लिए, सबसे जरूरी है त्वचा को साफ रखना। चेहरे पर नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से निखार आता है। खासतौर पर, एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। त्वचा को ब्राइट करने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं ब्राइट स्किन के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

एलोवेरा और ब्राउन शुगर

alo vera uses for skinत्वचा को ब्राइट बनाने के लिए आप एलोवेरा और ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्राउन शुगर त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, जिससे डेड स्किन रिमूव हो जाती है।

क्या चाहिए?

  • 1 चम्मच ब्राउन शुगर
  • एलोवेरा जेल

क्या करें?

  • एलोवेरा जेल निकालकर इसे मिक्सी में पीस लें।
  • आप चाहें, तो बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • एलोवेरा जेल में 1 चम्मच ब्राउन शुगर डालें।
  • अब इसे मिक्स करें।
  • लीजिए तैयार है ब्राइट त्वचा के लिए नुस्खा।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एलोवेरा जेल और ब्राउन शुगर के पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से रब कर लें।
  • कम से कम 3-5 मिनट तक, चेहरे को मसाज दें।
  • करीब 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इस तरीके से चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएंगी तो त्वचा ब्राइट नजर आने लगेगी। (एलोवेरा जेल लगाने के फायदे)

एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल

vitamin e capsule usesत्वचा पर विटामिन ई कैप्सूल का कई तरीकों से उपयोग किया जाता है। स्किन को ब्राइट बनाने के लिए आप एलोवेरा और विटामिन ई कैप्सूल का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 1 विटामिन ई कैप्सूल

क्या करें?

  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 विटामिन ई की कैप्सूल थोड़कर डालें।
  • अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
  • आप इस फेस पैक का इस्तेमाल त्वचा को ब्राइट बनाने के लिए कर सकती हैं।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • साफ ब्रश की मदद से इस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • कुछ ही देर में पैक सूख जाएगा, तब ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
  • चेहरे को साफ तौलिया से पोंछना न भूलें।
  • इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार करने से फर्क नजर दिखने लगेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • स्किन का कलर डल न पड़े, इसके लिए आपको गर्मी में चेहरे को कवर करके रखना चाहिए। इसके लिए आप स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • रोजाना सनस्क्रीन का उपयोग करें। चाहें, गर्मी हो या सर्दी। केवल एक बार ही नहीं, आपको दिन में कम से कम 3-4 बार सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए।
  • चेहरे को रोजाना क्लींज करें। अब टोनर का इस्तेमाल करें और आखिर में मॉइश्चराइज लगाएं। ये तीन स्टेप, स्किन केयर के लिए बेहद जरूरी हैं।
  • चेहरे पर हार्श केमिकल से बनी चीजों का उपयोग करने से बचें। यह स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं।
  • चेहरे पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करने से फायदा होगा। इसमें एलोवेरा जेल, बेसन और शहद जैसी चीजें शामिल हैं। ये चीजें आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाए बगैर हेल्दी रखने का काम करती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP