त्वचा को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी होता है। अन्यथा स्किन ड्राई होने लगती है। क्या आप इसके लिए बाजार में मौजूद क्रीम और मॉइश्चचराइजर का इस्तेमाल करती हैं? हर बार इन्हें खरीदना संभंव नहीं होता है, क्योंकि इनके दाम ज्यादा होते हैं। साथ ही इनमें केमिकल का उपयोग किया जाता है, जिसके कारण त्वचा को नुकसान हो सकता है।
एलोवेरा जेल को त्वचा के लिए वरदान माना जाता है। इसमें प्रोटीन, विटामिन जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा संबंधी कई समस्याओं को कम कर सकता है। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए भी आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं ड्राई स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए कैसे करें एलोवेरा का उपयोग तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
खीरा और एलोवेरा का करें उपयोग
त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए खीरा का इस्तेमाल करें। खीरा में भरपूर मात्रा में पानी होता है, जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी।
आवश्यक सामग्री
- खीरे के 2-3 टुकड़े
- 2-3 चम्मच एलोवेरा जेल
- नींबू के रस की कुछ बूंदें
बनाने का तरीका
- इन सभी चीजों को मिक्सी में डालें।
- फिर अच्छे से पीस लें।
- लीजिए तैयार है आपका त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए नुस्खा।
लगाने का तरीका
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें।
- इसे अपने चेहरे पर कम से कम 20 मिनट तक लगाकर रखें।(स्किन केयर टिप्स)
- फिर अपना चेहरा अच्छे से साफ कर लें।
- इस पेस्ट का उपयोग रोजाना करने से आपका चेहरा हाइड्रेट रहेगा।
केला के साथ एलोवेरा
केला और शहद दोनों में ही मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इसलिए यह ड्राई स्किन वाली महिलाओं के लिए किसी फायदेमंद होगा। ऐसे में आप इन दोनों चीजों के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर हाइड्रेटिंग पैक बना सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- एलोवेरा जेल
- शहद
- केला
बनाने का तरीका
- इस मास्क को बनाने के लिए आपको मिक्सी चाहिए होगी।
- मिक्सी में इन सभी चीजों को बताई गई मात्रा के अनुसार डालें।
- अब इन्हें पीस लें।
- तैयार है आपका हाइड्रेटिंग पैक।
लगाने का तरीका
- एक ब्रश लें और इसकी मदद से इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
- अब इसे कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें।
- जब आपको लगे कि यह सूख गया है तब अपना फेस गुनगुने पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें:गर्मियों में एलोवेरा जेल से दूर करें अपनी ये 9 परेशानियां
ऑलिव ऑयल के साथ एलोवेरा जेल
ऑलिव ऑयल का भी इस्तेमाल चेहरे पर किया जाता है। इसके उपयोग से त्वचा मुलायम होने लगती है। एलोवेरा जेल के साथ जैतून के तेल का कॉम्बिनेशन एकदम सही है।
आवश्यक
- 2 चम्मच ऑलिव ऑयल
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
बनाने का तरीका
- एक बाउल में 2 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें।
- अब इसे एक चम्मच से मिक्स कर लें।
- लीजिए बन गया फेस पैक।
इसे भी पढ़ें:एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करते समय ना करें यह गलतियां, एक्सपर्ट से जानिए
लगाने का तरीका
- इस पैक को अपने चेहरे पर रातभर लगाकर रखें।
- अगले दिन चेहरे को साफ पानी से धोएं।
- इसके इस्तेमाल से आप पाएंगी कि आपका त्वचा सॉफ्ट हो जाएगी।
- हफ्ते में 3 दिन इसे अपने चेहरे पर जरूर लगाएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों