चेहरे पर चमक लाने के लिए हम न जाने क्या-क्या करते हैं और कई बार तो महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करते हैं। मगर चेहरे पर चमक तब ही आती है, जब आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार उपाय करते हैं।
Shiny Face: शीशे की तरह चमकने लगेगा चेहरा, अपनाएं ये 7 घरेलू उपाय
चेहरे की चमक हो गई है कम और किसी ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी समस्या नहीं हो रही है कम, तो आपको भी एक्सपर्ट द्वारा बताए गए इन घरेलू नुस्खों को एक बार जरूर आजमा कर देखना चाहिए।
खासतौर पर आपकी रसोई में ऐसी ढेरों चीजें उपलब्ध होती हैं, जो आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाती हैं। अगर आप पैसे बचाना चाहती हैं और रसोई में रखी चीजों के इस्तेमाल से किसी घरेलू नुस्खों को अपनाना चाहती हैं, तो ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ हमें आज ऐसे ही कुछ आसान तरीके बताने जा रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: केले के साथ मिलाकर लगाएंगी ये चीजें तो त्वचा जाएगी चमक
एलोवेरा जेल और शहद
अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप एलोवेरा जेल के साथ शहद को मिक्स करके नियमित चेहरे पर लगा सकती हैं। ऐसा करने से आपके चेहरे पर चमक आएगी। आपको बता दें कि एलोवेरा जेल विटामिन-सी का अच्छा सोर्स होता है, इससे चेहरे पर ग्लो आता है। वहीं शहद में प्राकृतिक मॉइश्चराइजर होता है, जो त्वचा की ड्राईनेस और डलनेस को दूर करता है।
ग्रीन-टी आइस क्यूब्स
आप ग्रीन-टी को पानी में उबाल लें और फिर इस पानी को आइस ट्रे में जमा कर क्यूब्स बना लें। इन क्यूब्स का इस्तेमाल आप चेहरे पर कर सकती हैं। इससे चेहरे पर चमक आती है और डार्क स्पॉट्स भी हल्के हो जाते हैं।
गुलाब जल और नींबू का रस
अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ऑयली है तो आपको गुलाब जल के साथ 5 से 7 बूंदे नींबू के रस की मिक्स करके उसे चेहरे पर लगाना चाहिए। इससे त्वचा में ग्लो भी आएगा और जो एक्सट्रा ऑयल निकल रहा है वह भी गायब हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों के मौसम में नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये 5 चीजें और पाएं ग्लोइंग स्किन
चावल का पानी
चावल का पानी एंटी एजिंग होता है। आप चावल को पानी में भिगो कर रख दें और फिर दूसरे दिन उस पानी को फेंकने के स्थान पर आप चेहरे पर लगा लें। चावल को पकाने के बाद आप उसके स्टार्च का इस्तेमाल भी चेहरे पर कर सकती हैं। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, चावल के पानी में 5 से 7 बूंद नींबू का रस मिक्स कर लें और अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है तो आप शहद के साथ चावल का पानी मिक्स करके चेहरे पर लगा सकती हैं। इससे त्वचा में चमक के साथ कसाव भी आता है।
दही और ओट्स
आप दही में ओट्स का पाउडर मिक्स करके डालें और फिर उस मिश्रण को चेहरे पर लगा लें। इससे भी चेहरा साफ हो जाता है। अगर आपके चेहरे पर डेड स्किन की परत है, तो चेहरा डल नजर आएगा ही। ऐसे में आप चेहरे पर इस घरेलू उपाय का प्रयोग करेंगी तो डेड स्किन रिमूव हो जाएगी और चेहरे पर चमक आ जाएगी।
कच्चा दूध और शहद
ड्राई स्किन वालों के लिए यह उपाय बहुत ही अच्छा है। आपको कच्चे दूध में शहद को मिक्स करना है और इस मिश्रण से चेहरे को साफ करना है। ऐसा यदि आप दिन में एक बार करती हैं, तो आपको चेहरे पर अनोखी चमक नजर आएगी।
पपीता और केला
पपीता और केला दोनों ही त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है और अगर आपकी त्वचा ड्राई तो यह आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। ऐसे में अगर आप दोनों के मिश्रण को चेहरे पर लगाती हैं तो आपको बहुत फायदे मिलेंगे।
नोट- ऊपर बताए गए किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए और साथ ही आपको एक्सपर्ट से परामर्श भी करना चाहिए।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।