चमकदार चेहरा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये 3 चीजें

चमकदार और साफ चेहरा पाने के लिए स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है।

glowing skin with banana and raw milk hindi

त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। इसके आप और हम कई प्रकार के स्किन केयर प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं और न जाने कितने ही पैसे इन पर खर्च कर देती हैं। बता दें कि साफ और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए इन केमिकल्स से भरे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए बल्कि आपको घर में मौजूद घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये चीजें आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद करती हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसा फेस पैक जो आपके चेहरे को बनाएगा चमकदार और साफ।

आवश्यक सामग्री

glowing skin face pack
  • 2 केले
  • 2 चम्मच शहद
  • 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध

इसे भी पढ़ें :पिगमेंटेशन को कम कर सकती हैं घर में मौजूद ये 2 चीजें

कच्चे दूध के फायदे

  • स्किन में ग्लो लाने के लिए कच्चा दूध बेहद फायदेमंद साबित होते हैं।
  • स्किन को नमी पहुंचाने में कच्चा दूध बेहद मददगार साबित होता है।
  • साथ ही आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।(विटामिन-सी के फायदे)
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है।
  • कच्चा दूध नैचुरली चेहरे पर मौजूद पोर्स को डीप क्लीन करने में बेहद मदद करता है।
banana for glowing skin

केले के फायदे

  • केले का इस्तेमाल स्किन को टाइट करने के लिए किया जाता है।
  • चेहरे की त्वचा को इलास्टिसिटी देने के लिए केला बेहद मददगार साबित होता है।
  • केले में विटामिन-सी की भरपूर मात्रा मौजूद होती है, जो झुर्रियों को कम करने में मदद करती हैं।
  • इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है।

शहद के फायदे

  • शहद आपकी त्वचा में इलास्टिसिटी बरकरार रखने में मदद करती है।
  • साथ ही शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व आपके चेहरे पर रिंकल्स और फाइन लाइंस को होने रोकती है।
  • एक स्टडी में बताया गया है कि त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है। इससे आपके चेहरे के पोर्स क्लीन होते हैं।

इसे भी पढ़ें :पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन तो इस तरह से करें अमरूद का इस्तेमाल

कैसे करें इस्तेमाल

clear and glowing skin

  • घर में चमकदार त्वचा पाने के लिए एक बाउल में करीब 2 केले मैश करके डालें।
  • इसके बाद आप इसमें करीब 2 चम्मच शहद और करीब 4 से 5 चम्मच कच्चे दूध की मिलाएं।
  • इन तीनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगा लें।
  • फेस पैक लगाने से पहले आप अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें।
  • करीब 15 मिनट तक पैक को चेहरे पर लगा रहने दें। (स्किन केयर करने के 4 स्टेप्स)
  • इसके बाद कॉटन की मदद से चेहरा साफ कर लें और पानी से धो लें।
  • यह फेस पैक आप कम से कम 2 बार तक अपने चेहरे पर लगा लें।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपका चेहरा नैचुरली चमक जाएगा।

नोट - ध्यान रहें कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लीजिए, उसके बाद ही कोई भी हैक या घरेलू नुस्खा आजमाएं। साथ ही पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें और अगर आपको स्किन में जरा सी भी हलचल महसूस हो तो इस नुस्खे को बिल्कुल न आजमाएं।

इसी के साथ अगर आपको इन घरेलू चीजों के इस्तेमाल से चेहरे को चमकदार बनाने के लिए फेस पैक बनाने का तरीका और उसके फायदे पसंद आए हो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP