herzindagi
pigmentation face pack at home in hindi

पिगमेंटेशन को कम कर सकती हैं घर में मौजूद ये 2 चीजें  

एक समय के बाद पिगमेंटेशन होना आम बात होती है, लेकिन इसका समय रहते ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-11-15, 19:36 IST

चेहरे की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम न जाने कितने ही तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट तथा प्रोडक्ट्स की सहायता लेते हैं। वहीं 30 साल के बाद त्वचा में कई तरह के बदलाव नजर आते हैं, जिसमें से पिगमेंटेशन की समस्या आम है। इसका समय रहते इलाज करना भी बेहद जरूरी होता है ताकि ये समस्या बढ़ने से रुक जाए और आपका चेहरा बेदाग नजर आए।

स्किन और ब्यूटी एक्सपर्ट श्रेया जैन का कहना है कि चेहरे पर मौजूद पिगमेंटेशन को कम करने के लिए आपको घर में मौजूद मसूर की दाल और दूध से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। तो आइये जानते हैं कि कैसे करें इसका इस्तेमाल और जानेंगे इसके फायदे।

फेस पैक के फायदे

expert on pigmentation face pack

मसूर की दाल के फायदे

  • दाग-धब्बे को दूर करने के लिए मसूर की दाल बेहद फायदेमंद होती है।
  • इसमें मौजूद विटामिन-बी स्किन को चमकदार बनाने के काम आती है। (विटामिन-सी के फायदे)
  • साथ ही मसूर की दाल फाइन लाइन्स को भी कम करने में मदद करती है, जिससे एजिंग-साइंस भी कम होने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें :  पाना चाहती हैं ग्लोइंग स्किन तो इस तरह से करें अमरूद का इस्तेमाल

कच्चे दूध के फायदे

  • कच्चा दूध आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
  • स्किन में ग्लो लाने के लिए उड़द की दाल और कच्चा दूध बेहद फायदेमंद साबित होते हैं।
  • साथ ही ये स्किन को नमी पहुंचाने में बेहद मददगार साबित होता है।

बनाने का तरीका

masoor dal and milk

  • पिगमेंटेशन को कम करने के वाला फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप कम से कम आधी कटोरी मसूर की दाल को मिक्सर में पीस लें।
  • इसके बाद आप इसमें 3 से 4 चम्मच कच्चे दूध के मिलाएं। 
  • इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। (पिगमेंटेशन को कम करने के लिए फेस पैक)

इसे भी पढ़ें :   दिन और रात में इन 4 स्टेप्स से करें स्किन की देखभाल

कैसे करें इस्तेमाल

how to reduce pigmentation

  • फेस पैक को मिक्स करने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • ध्यान रहे कि फेस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले आप साफ पानी से अपना चेहरा धो लें।
  • कम से कम 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें। 
  • ऐसा करने के बाद आप अपने चेहरे को कॉटन की मदद से साफ कर लें।
  • हफ्ते में अप कम से कम 2 बार तक इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद पिगमेंटेशन कम होने लगेगी और आपका चेहरा खिला हुआ नजर आएगा।

 

नोट - ध्यान रहें कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लीजिए, उसके बाद ही कोई भी हैक या घरेलू नुस्खा आजमाएं। साथ ही पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें और अगर आपको स्किन में जरा सी भी हलचल महसूस हो तो इस नुस्खे को बिल्कुल न आजमाएं।

 

इसी के साथ अगर आपको घर में मौजूद इन 2 चीजों से पिगमेंटेशन को कम करने के लिए फेस पैक बनाने के तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिन्दगी को फॉलो करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।