सर्दियों का मौसम बेशक बहुत सुहावना होता है, मगर इस मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं त्वचा की सारी चमक छीन लेती है क्योंकि यही ठंडी हवाएं त्वचा की नमी को खत्म कर देती हैं और त्वचा को रूखा-सूखा और बेजान बना देती है।
खासतौर पर नहाने के तुरंत बाद चेहरे पर यदि मॉइश्चराइजर न लगाया जाए तो रूखापन आधिक नजर आता है। आपको बता दें कि कई लोगों की त्वचा इस मौसम में इतनी ज्यादा रूखी हो जाती है कि केवल मॉइश्चराइजर लगाने से भी काम नहीं बना है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि नहाने के तुरंत बाद आपको चेहरे पर क्या लगाना चाहिए, जिससे त्वचा को रूखापन भी दूर हो और ग्लो भी आ जाए।
इसे जरूर पढ़ें- हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 4 नाइट फेस मास्क
मलाई और नींबू
दूध की मलाई में 2 बूंद नींबू का रस मिला कर आप चेहरे पर लगाएं और लाइट मसाज करें। ऐसा करने से आपके चेहरे की ड्राईनेस भी कम होगी और नींबू में मौजूद विटामिन-सी आपके चेहरे पर ग्लो भी लाएगा। नींबू के अलावा आप संतरे का रस या फिर एलोवेरा जेल भी मलाई में मिक्स कर सकती हैं।
शहद और दूध
1 बड़ा चम्मच में अगर आप 5 ड्रॉप्स शहद मिक्स करके उसे चेहरे पर लगाती हैं, तो यह भी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। दूध को आप हाथों में मल लें और फिर उसे चेहरे पर लगा कर लाइट मसाज करें। अगर आप चेहरे पर चिपचिपाहट लग रही है तो आप 15 से 12 मिनट बाद चेहरे को साधारण पानी से साफ कर सकती हैं और टॉवल से चेहरे को सुखा कर फेस क्रीम का प्रयोग कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- क्या वाकई जरूरी है आई क्रीम लगाना?
गुलाब जल और नारियल का तेल
1 छोटा चम्मच गुलाब जल में नारियल के तेल की 5 ड्रॉप्स मिक्स करें और चेहरे पर लगा कर मसाज करें। नहाने के बाद आप तुरंत ऐसा करती हैं तो चेहरे की ड्राईनेस दूर होगी और आपको अनोखा ग्लो भी नजर आएगा।
घी
आप चेहरे पर नहने के तुरंत बाद हल्का सा घी भी लगा सकती हैं। घी अगर देसी होगा तो आपको ज्यादा फायदे मिलेंगे क्योंकि घी में एंटी फंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो त्वचा को बहुत सारे लाभ पहुंचाते हैं। साथ ही आपके चेहरे की त्वचा ग्लोइंग के साथ सॉफ्ट भी नजर आएगी।
नोट- 24 घंटे पहले आपको स्किन पैच टेस्ट करना है और उसके बाद ही आप ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खों का प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों