मेहंदी हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है। इसके बिना हम महिलाओं का श्रृंगार भी अधूरा रह जाता है, मगर आजकल तसल्ली से बैठ कर मेहंदी की खूबसूरत डिजाइंस हाथों पर लगाने का समय किसके पास है। हम हमेशा मेहंदी की आसान और कम समय में लगने वाली डिजाइंस की तलाश में रहते हैं।
ऐसे में आजकल मेहंदी में एक नया ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। अब पूरे हाथों को मेहंदी से भरने की जगह केवल उंगलियों या फिर उंगलियों की पोर पर मेहंदी की हैवी और लाइट डिजाइंस लगा दी जाती है, जो दिखने में खूबसूरत भी लगती है और इसे लगाने में समय भी ज्यादा खर्च नहीं होता है।
केवल फिंगर टिप पर मेहंदी लगाने का एक फायदा यह भी है कि मेहंदी में मिले केमिकल्स या फिर नुकसान पहुंचाने वाले तत्व से हाथों की त्वचा को ज्यादा नुकसान भी नहीं पहुंचता है और मेहंदी लगाने का शौक भी पूरा हो जाता है।
तो चलिए आज हम आपको फिंगर टिप के लिए कुछ मेहंदी डिजाइंस दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बेल मेहंदी के ये डिजाइंस हैं नए, आप भी करें ट्राई
इसे जरूर पढ़ें- Year Ender: मेहंदी के इन डिजाइंस को इस वर्ष मिला बेशुमार प्यार, आप भी देखें तस्वीरें
अगली बार आप जब हाथों में मेहंदी लगाने के लिए फिंगर टिप हिना डिजाइन की तलाश कर रही हों, तो ऊपर दिखाई गई डिजाइंस को जरूर ध्यान में रखें। इन्हें आप आसानी और कम समय में लगा सकती हैं और रचने के बाद यह काफी खूबसूरत भी नजर आती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।