herzindagi
hairstyle ideas to make face slim

अपने गोल चेहरे को पतला दिखाने के लिए ट्राई करें ये हेयरस्टाइल्स

अगर आप अपने गोल-मटोल चेहरे को पतला और लंबा दिखाना चाहती हैं, तो ये हेयरस्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2021-12-21, 13:32 IST

अगर चेहरा मोटा या गोल लगे तो हम मेकअप ट्रिक्स आजमाकर उसे कुछ हद तक पतला दिखाने की कोशिश कर सकते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स भी आपके लुक को काफी चेंज कर सकते हैं। किसी विशेष तरह का हेयरस्टाइल या हेयर कट आपके चेहरे को फ्रेम करने में मदद करता है।

अपडू, ब्रेड्स और पोनीटेल्स के अलावा भी आप अपने हेयरस्टाइल से काफी कुछ बदल सकती हैं और अपने चेहरे को लंबा, पतला और उसके एंगल्स को शार्प दिखाने में मदद मिल सकती हैं। अगर आप उन महिलाओं में से हैं जिनका चेहरा गोल है और वह अपने चेहरे को पतला और लंबा दिखाने की इच्छा रखती हैं, तो हमारे पास आपके लिए कुछ अच्छे हेयरस्टाइल ऑप्शन हैं।

इन हेयरस्टाइल को ट्राई करने से आपको स्लिम और एलॉन्गेटेड चेहरा दिखने में मदद मिलेगी। आइए जानें कुछ शानदार हेयरस्टाइल आइडियाज।

हाई बन हेयरस्टाइल

high bun hairstyle idea

हाई बन सदाबहार है और सुपर-स्टाइलिश दिखता है। सिर के ऊपर एक बन आपके चेहरे को लंबा दिखाता है और आपके चेहरे के लिए स्लिमिंग इफेक्ट बनाता है। यह आपकी हाइट में भी इल्यूजन ऐड-ऑन करता है। सबसे अच्छी बात है कि इसे आपको बनाने में बस एक मिनट लगेगा।

क्या चाहिए-

  • 1 हेयर डोनट
  • बॉबी पिन्स
  • कंघी

क्या करें-

  • अपने बालों को पहले अच्छी तरह से सुलझा लें और उसके बाद उनकी पोनीटेल बांध लें।
  • अब पोनीटेल में एक डोनट सेट करें और अपने सारे बालों को चारों तरफ फैला लें।
  • डोनट को छुपाते हुए अपने बालों को अच्छी तरह से रैप करें और उन्हें बॉबी पिन से सेट करें।
  • आपका हाई बन बन गया अब आप इसे ड्रेस या कैजुअल में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

बॉब कट हेयरस्टाइल

bob cut hairstyle to make face slim

अगर आपका चेहरा गोल-मटोल है तो आपके चेहरे पर बॉब कट स्टाइल काफी अच्छा लगेगा। यह आपके चेहरे से फैट छुपाने में मदद कर सकता है। इसकी लेंथ आपकी जॉलाइन पर ध्यान आकर्षित करती है, जो आपके बोन स्ट्रक्चर को हाइलाइट करता है। इसमें आप कई तरह की वेरिएशन भी कर सकती हैं।

क्या चाहिए-

  • कर्लर या ब्लोअर
  • हेयर स्प्रे

क्या करें-

  • आपको इसके लिए एक अच्छा सा हेयरकट लेने की जरूरत पड़ेगी।
  • अगर आपके बाल लंबे हैं और उन्हें नहीं कटवाना चाहती हैं, तो एक बैंड की मदद से भी उन्हें बॉब कट लुक दे सकती हैं। इसके लिए अपने बालों में एक रिबन या बैंड रैप करें और उसे पीछे से रोल करते हुए गर्दन पर ले जाएं। इसके बाद इसे गर्दन के पीछे सेट कर लें।
  • अपने पहले से कटे बालों को कर्ल करें या फिर उन्हें ब्लोअर की मदद से सेट करें।
  • हेयर स्प्रे करके उन्हें फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स

लेयर्ड हेयरस्टाइल लुक

layered hairstyle look

अगर आप अपने लंबे बालों की लेंथ को शॉर्ट नहीं करना चाहती हैं, तो आप उसे लेयर कट करवा सकती हैं। इसके बाद बस बीच से पार्टीशन करें और अपने बालों को अपना काम करने दें।

क्या चाहिए-

  • लेयर्ड लुक
  • ब्लोअर
  • कंघी

क्या करें-

  • अपने बालों को एक अच्छा लेयर्ड हेयर कट दें और उन्हें सुलझा लें।
  • ब्लोअर की मदद से उन्हें सेट कर लें।
  • अब बस अपने बालों को बीच से पार्टीशन करें और आप कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें :प्री-वेडिंग इवेंट्स के लिए यंग ब्राइड्समेड्स ट्राई कर सकती हैं ये 4 हेयरस्टाइल

साइड-स्वेप्ट बैंग्स

side swept bangs hairstyle for round face

इस हेयरस्टाइल को अपनाने से पहले यह जान लें कि सिंपल बैंग्स आपके गोल चेहरे को स्लिम नहीं कर सकते हैं, बल्कि वह प्रॉब्लम को उजागर करते हैं। ऐसे में आपको साइड-स्वेप्ट बैंग्स चुन सकती हैं।

क्या चाहिए-

  • ब्लोअर
  • कंघी

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को आप साइड स्वेप्ट बैंग्स में कट कर लें।
  • उसके बाद उन्हें ब्लोअर से अच्छी तरह से सेट करें।
  • कंघी से अपने बालों को एक तरफ (जो भी आपको ठीक लगे) कर लें।
  • आपके साइड स्वेप्ट बैंग्स भी सेट हैं। आप चाहें तो अपने बालों को खुला रख सकती हैं या फिर ब्रेड बना सकती हैं। उससे भी आपके चेहरे के फीचर एलॉन्गेटेड रहेंगे।

इन 4 तरीकों को ट्राई करके आप भी अपने चेहरे पर पतला और लंबा इफेक्ट दिखा सकती हैं। इसके अलावा आप हाफ अपडू और मेसी पोनीटेल हेयरस्टाइल भी ट्राई करें।

हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और इसे आगे शेयर करने में हमारी मदद करें। तरह-तरह के हेयरस्टाइल से जुड़े ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए विजिट करते रहें हरजिंदगी।

Image Credit: ipinimg, instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।