herzindagi
hairstyle tips for young bridesmaid

प्री-वेडिंग इवेंट्स के लिए यंग ब्राइड्समेड्स ट्राई कर सकती हैं ये 4 हेयरस्टाइल

यूनिक, गर्ली और खूबसूरत हेयरस्टाइल्स यंग ब्राइड्समेड को दूसरों से अलग दिखाएंगे। आइए जानें ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल आइडियाज के बारे में। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2021-09-27, 14:54 IST

बड़ी बहन या भाई की शादी में उनकी छोटी बहनें भी अपने लुक को लेकर पूरी कॉन्फिडेंट होती हैं। उन्हें ऐसे हेयरस्टाइल्स बनाने चाहिए, जो उन पर अच्छे लगें। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हेयरस्टाइल किसी भी महिला के लुक में गेम चेंजर की तरह काम करता है। हेयरस्टाइल की वजह से आप अपनी असल उम्र से बड़ी भी दिख सकती हैं, इसलिए हेयरस्टाइल चुनते वक्त बेहद ध्यान देना चाहिए।

आप प्री-वेडिंग इवेंट्स में कैसा हेयरस्टाइल चाहती हैं ये आपको पहले से ही पता होना चाहिए। लेकिन हमारी यंग ब्राइडमेड्स अगर अच्छे, यूनीक और गर्ली हेयरस्टाइल के बारे में नहीं सोच पा रही हैं, तो हमारे पास उसका हल है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह के हेयरस्टाइल प्री-वेडिंग इवेंट्स में ट्राई कर सकती हैं। तो फिर चलिए जानें कुछ बेहतरीन हेयरस्टाइल आइडियाज।

फिशटेल ब्रेड

fishtail braid hairstyle idea

फिशटेल ब्रेड आपको एक बेहतरीन लुक देंगे। इसे बनाना भी बेहद आसान है। आप इसे खुद ही या किसी की मदद से बनवा सकती हैं और आप इसे साइड में भी बना सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • बॉबी पिन्स
  • कंघी
  • हेयर सीरम
  • रबर बैंड्स

ऐसे बनाएं-

  • अपने फ्रिजी बालों को ठीक करने के लिए पहले हेयर सीरम लगाएं।
  • अब अपने बालों को साइड से पार्टिशन करें। सारे बालों को पार्टीशन के मेजर हिस्से में ले आएं।
  • साइड से शुरू करते हुए, अपने बालों को फिशटेल ब्रेड में गुथें।
  • ब्रेड बनाते वक्त बालों के दो इंच ऊपर रुक जाएं और रबड़ बैंड से बालों को बांध लें।
  • इधर-उधर निकले छोटे बालों को बॉबी पिन्स से ठीक करें। आप ब्रेड को थोड़ा खींच-खींच कर मेसी फिशटेल ब्रेड लुक बना सकती हैं।

कर्ली हेयर्स

curly hairstyle idea

यह हेयरस्टाइल सबसे सिंपल है और आज भी महिलाएं इसे बहुत पसंद करती हैं। आपके नॉर्मल स्ट्रेट या वेवी बालों को यह बेहतर लुक देती है और हर तरह के फेस पर कर्ल हेयर सूट करते हैं।

क्या चाहिए?

  • फ्लैट आयरन/ कर्लर
  • कंघी
  • हीट प्रोटेक्टेंट स्प्रे

ऐसे बनाएं-

  • सबसे पहले अपने बालों को कंघी कर लें और हीट प्रोटेक्टेंट की मदद से उन्हें स्प्रे कर लें।
  • अब अपने बालों को आप छोटे-छोटे अलग सेक्शन में बांट लें।
  • इन्हें कर्लर की मदद से कर्ल करें। आप फ्लैट आयरन की मदद से भी बालों को कर्ल कर सकती हैं।
  • अगर आप इन्हें खुला रखना चाहें, तो वैसे रख सकती हैं, नहीं तो सुंदर हेयर एक्सेसरीज से पीछे की ओर क्लिप कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अपने रिसेप्शन में आजमाएं कुछ अलग तरह की हेयरस्टाइल, देखने वाले भी पूछेंगे बनाने का तरीका

3 पेयर क्राउन हेयरस्टाइल

crowned hairstyle idea

यह हेयरस्टाइल यंग ब्राइड्समेड के ऊपर बहुत सुंदर लगेगा। आप चाहें तो इस हेयरस्टाइल में अपने पसंद के एक्सेसरीज भी जोड़ सकती हैं। इसे बनाना भी आसान है।

क्या चाहिए?

  • कर्लर
  • कंघी
  • रबर बैंड
  • हेयर पिन्स

ऐसे बनाएं-

  • सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह सुलझा लें। अब अपने सारे बालों को कर्ल करें और फिर उन्हें दो हिस्सों में बांट दें।
  • अपने कानों के पास दोनों तरफ, बालों का छोटा सेक्शन निकाल लें। अब पहले एक तरफ के सेक्शन को गूंथ लें। इसी तरह दूसरी तरफ भी करना है।
  • लेफ्ट साइड वाले सेक्शन को राइट साइड की तरफ कान के पीछे पिन अप कर लें। इसी तरह राइट सेक्शन को भी लेफ्ट साइड पर पिन से सेट करें।
  • अपने बालों में बटरफ्लाई एक्सेसरीज लगाएं और आप पार्टी के लिए एकदम तैयार हैं।

इसे भी पढ़ें :लॉन्ग हेयर पर जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल्स, आपको मिलेगा एलीगेंट लुक

फ्लिप ट्विस्ट पोनीटेल

flip twist ponytail hairstyle

जरूरी नहीं आप अपने बालों को खोलकर ही रखें। आप एक ट्रेंडी पोनीटेल हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं। मेहंदी, डांस पार्टी, हल्दी हाथ की रस्मों में यह फस-फ्री हेयरस्टाइल अच्छा ऑप्शन है। आप बालों की चिंता किए बिना अपने डांस पर फोकस कर सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • रबड़ बैंड
  • कलरफुल स्क्रंची
  • कंघी

ऐसे बनाएं-

  • अपने बालों को कंघी से सुलझा लें और फिर उन्हें साइड पार्टीशन में बांट लें।
  • अब पहले एक एक साइड से कान के पास के दो छोटे सेक्शन लें और उन्हें ट्विस्ट करें। ऐसा करते हुए उनमें बालों के सेक्शन जोड़ते जाएं।
  • सिर के पीछे तक ट्विस्ट कर लेने पर उन्हें रबर बैंड से बांध लें। अब इसी तरह आपको दूसरी साइड से भी करना है।
  • अब दोनों सेक्शन के साथ बाकी बालों को पकड़कर स्क्रंची से सिक्योर कर लें। दोनों सेक्शन को ट्विस्ट करते हुए जो रबर बैंड लगाए थे, उन्हें निकाल दें।
  • अब पोनीटेल से थोड़ा ऊपर एक उंगली से थोड़ा गैप बनाएं और उसमें पोनीटेल को इंसर्ट कर दें।

तो बहनों अब आप शादी से पहले के किसी भी समारोह के लिए ये हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। इनमें थोड़ा एक्सपेरिमेंट और करके, शादी के दिन के लिए भी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह के हेयरस्टाइल आइडियाज जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: missysue, ipinimg,therighthairstyles

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।