नारियल के तेल में गुलाब जल मिलाकर बालों पर लगाने से मिलेंगे अद्भुत फायदे

बालों की देखभाल घर पर ही आप केवल नारियल के तेल और गुलाब जल से कर सकती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कैसे। 

hair treatment for thin hair care

बालों की देखभाल से जुड़े ढेरों सवाल हम महिलाओं के मन में आते रहते हैं। खासतौर पर बालों के झड़ने की समस्या को कैसे कम करें या फिर बालों को लंबा और घना कैसे बनाएं? हालांकि, ऑनलाइन माध्‍यम पर आपको बालों की देखभाल करने के लिए ढेरों टिप्‍स मिल जाएंगे।

यहां तक कि आपको बाजार में भी हेयर केयर के कई प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, मगर आप जब तक इनका प्रयोग करेंगे तब तक ही आपके बालों पर इनका प्रभाव नजर आएगा लेकिन आप जैसे ही इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करेंगी वैसे ही प्रभाव खत्म हो जाएगा।

ऐसे में आप यदि किसी प्राकृतिक नुस्‍खे की तलाश में हैं, तो आपको नारियल के तेल के साथ गुलाब जल का प्रयोग करके देखना चाहिए। हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से इस विषय पर बात की है। वह कहती हैं, 'आपके बालों का टेक्‍सचर कैसा भी हो या फिर आपकी स्कैल्प ड्राई या ऑयली हो, नारियल का तेल हर तरह के बालों के लिए फायदेमंद होता है। वहीं अगर आप गुलाब जल का इस्तेमाल बालों पर करती हैं तो यह भी आपको केवल फायदे ही पहुंचाता है।'

तो चलिए ब्यूटी मंत्रा सीरीज के तहत आज हम आपको बताते हैं कि गुलाब जल और नारियल का तेल आपके बालों के लिए कैसे फायदेमंद होगा।

इसे जरूर पढ़ें- डैंड्रफ से भर गया है आपका स्कैल्प तो इस तरह कम करें यह समस्या

hair care with coconut oil

Recommended Video

बालों के लिए नारियल के तेल और गुलाब जल के फायदे

  • जहां नारियल का तेल आपके बालों को डीप मॉइस्चराइज करता है, वहीं गुलाब जल एक अच्छा कंडीशनर और स्कैल्प क्‍लींजर साबित हो सकता है।
  • नारियल का तेल और गुलाब जल मिक्स करके स्कैल्प पर लगाने से डैमेज बालों को भी रिपेयर किया जा सकता है।
  • अगर आपके बाल रूखे-सूखे और बेजान हैं, तो नारियल का तेल और गुलाब जल उनमें अनोखी शाइन ला सकता है।
  • नारियल के तेल और गुलाब जल से डीप हेड मसाज लेने से आप बहुत ज्यादा रिलैक्स फील करेंगी और स्कैल्प का ब्‍लड सर्कुलेशन भी बेहतर हो जाएगा।
  • अगर आपके स्कैल्प से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है, जिससे स्कैल्प से बदबू आती है तो नारियल के तेल में गुलाब जल मिक्स करने पर स्कैल्प की गंदी स्मेल गायब हो जाएगी।
  • नारियल के तेल और गुलाब जल के मिश्रण को स्कैल्प पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या भी कम हो जाती है।

कैसे लगाएं नारियल का तेल और गुलाब जल?

  • नारियल का तेल और गुलाब जल लगाने से पहले बालों को वॉश कर लें। गीले बालों में आप नारियल का तेल और गुलाब जल न लगाएं।
  • अगर आपके बालों में केमिकल ट्रीटमेंट हो रखा है तो भी आप नारियल का तेल और गुलाब जल का मिश्रण लगा सकती हैं।
  • आप हेयर स्पा के तौर पर भी नारियल के तेल और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों में इस मिश्रण को लगाने के बाद हॉट टॉवल ट्रीटमेंट भी ले सकती हैं।
hair care with coconut oil and gulab jal

कब न लगाएं नारियल का तेल और गुलाब जल?

  • अगर आपके बालों में लिव-इन कंडीशनर लगा हुआ है तो आपको इस मिश्रण को नहीं लगाना चाहिए।
  • बालों में टेंपरेरी स्ट्रेटनिंग की हुई है तो भी आपको नारियल का तेल और गुलाब जल के मिश्रण का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • आप रात में इस मिश्रण को बालों में लगा कर सो सकती हैं, मगर कोशिश करें कि आप पूरे दिन बालों में इसे लगाकर न रखें क्योंकि इससे आपके स्कैल्प में धूल मिट्टी जमा हो सकती है।

क्या सावधानी बरतें?

  • त्‍वचा अगर सेंसिटिव है तो आपको बालों में नारियल का तेल और गुलाब जल लगाने से पहले स्किन पैच टेस्ट कर लेना चाहिए।
  • अगर आपके स्कैल्प पर कोई इंफेक्शन हुआ है, तो पहले आपको उसके ठीक होने का वेट करना चाहिए और फिर आपको इस मिश्रण का बालों में इस्तेमाल करना चाहिए।
  • गीले बालों में आपको यह मिश्रण नहीं लगाना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP