बालों की क्लीनिंग के लिए घर पर ही बनाएं यह हेयर क्लींजर

अगर आप बालों को वॉश करने के लिए अब तक बाजारी शैम्पू का इस्तेमाल करती आई हैं तो अब इन हेयर क्लींजर की मदद से बालों की क्लीनिंग करें।

homemade hair cleanser

हेयर की केयर करने का सबसे पहला नियम होता है उसे क्लीन करना। आमतौर पर, बालों को वॉश करने के लिए महिलाएं मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। यकीनन यह बालों को वॉश करते हैं, लेकिन मार्केट में मौजूद कई तरह के शैम्पू में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जो बालों व स्कैल्प के नेचुरल ऑयल को छीन लेते हैं और इरिटेशन व जलन का कारण बनते हैं।

ऐसे में बालों को क्लीन करने का सबसे आसान तरीका है कि आप घर पर ही हेयर क्लींजर तैयार करें। नेचुरल आइटम्स से बनने वाले यह हेयर क्लींजर ना केवल बालों की बेहतरीन सफाई करते हैं, बल्कि इससे बालों को पोषण भी मिलता है। साथ ही, किसी भी तरह का नुकसान होने का खतरा भी ना के बराबर होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ कुछ नेचुरल हेयर क्लींजर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपने घर पर बेहद आसानी से तैयार कर सकती हैं-

खीरे से बनाएं क्लींजर

hair cleanser by cucumber

खीरा बालों को नमी प्रदान करने के साथ-साथ उसे क्लीन करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 खीरे
  • 2 नींबू का रस
  • पानी

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • खीरे और नींबू के रस को 1 1/2 कप पानी के साथ ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड करें।
  • अब इस खीरे के क्लींजर से बालों को हमेशा की तरह धोएं।
  • बालों को पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • अंत में सिरके के पानी से हेयर रिंस करें।

नोटः सुनिश्चित करें कि आप अपने बालों को टूटने से बचाने के लिए धीरे-धीरे कंघी करें और कंघी करने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें-Hair Care Tips: ड्राई बालों के लिए बेस्‍ट है बेसन के ये 3 मास्‍क, 1 बार जरूर ट्राई करें

केले से बनाएं हेयर क्लींजर

hair cleanser by banana

अगर आपको अपने बाल बहुत अधिक रूखे महसूस हो रहे हैं और आप उसे क्लीन करने के साथ-साथ गहरा पोषण प्रदान करना चाहती हैं, तो ऐसे में इस हेयर क्लींजर का इस्तेमाल करें। हालांकि, इसे बहुत बार इस्तेमाल न करें, अन्यथा यह आपके बालों को ग्रीसी बना देगा।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 केला
  • 5 बड़े चम्मच दूध
  • 1 चम्मच शहद

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सभी सामग्रियों को एक साथ ब्लेंडर में तब तक ब्लेंड करें जब तक आपको एक स्मूद कंसिस्टेंसी ना मिल जाए।
  • इस मिश्रण से बालों को धो लें।
  • अंत में, सिरके के पानी से हेयर रिंस करें।

तैयार करें हनी हेयर क्लींजर

यह स्कैल्प और बालों को अच्छी तरह से साफ करने का सबसे आसान तरीका है। इस हेयर क्लींजर का इस्तेमालकरने से बालों को अतिरिक्त नमी मिलती है।

आवश्यक सामग्री-

  • 2 टेबलस्पून कच्चा शहद
  • 4 टेबलस्पून पानी

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इस हेयर क्लींजर को बनाने के लिए आप सबसे पहले 2 टेबलस्पून कच्चा शहद, 4 टेबलस्पून पानी को एक साथ अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इसे अपनी स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • 10 मिनट बाद पानी से धो लें।

बेकिंग सोडा से बनाएं हेयर क्लींजर

hair cleanser by baking soda

बेकिंग सोडा को घर में कई तरीकों से इस्तेमाल किया जाता है। आप चाहें तो इसकी मदद से हेयर क्लींजर भी तैयार कर सकती हैं।

आवश्यक सामग्री-

  • एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
  • एक कप पानी

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • सबसे पहले, एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • अब, इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और अपने स्कैल्प की मसाज करें।
  • करीबन 5-10 मिनट बाद पानी से बालों को वॉश कर लें।

तो अब आप भी घर पर इन हेयर क्लींजर बनाएं और बालों को किसी भी तरह के केमिकल या डैमेज से बचाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP