हमारी खूबसूरती को निखारने के लिए सबसे ज्यादा बालों का योगदान होता है। खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए लड़कियां कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं। इनमें बालों के लिए पार्लर ट्रीटमेंट से लेकर शामिल होते हैं। लेकिन जब बालों की चमक बढ़ाने की बात आती है तब इनमें केमिकल के इस्तेमाल से ज्यादा घर की सामग्रियों से बने हेयर मास्क, हेयर क्लींज़र और शैम्पू ज्यादा लाभकारी हो सकते हैं।
लड़कियां अक्सर बालों में कई तरह के हेयर मास्क का इस्तेमाल करती हैं लेकिन बालों को धोने में इस्तेमाल होने वाले शैम्पू भी बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए बालों को साफ़ करने के लिए आसानी से बेसन हेयर क्लींजर तैयार किये जा सकते हैं। बेसन से बने होममेड हेयर क्लींजर बालों में चमक लाने के साथ बालों को झड़ने से बचाने के लिए भी इस्तेमाल में लाये जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं बेसन हेयर क्लींजर बनाने और इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में।
बेसन के क्लींज़र के फायदे
बेसन आपके बालों के लिए एक क्लींजिंग एजेंट की तरह काम करता है और इसका इस्तेमाल आप बालों को धोने के लिए कर सकती हैं। इसके इस्तेमाल से बालों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है और बालों में चमक भी आ जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: ड्राई बालों के लिए बेस्ट है बेसन के ये 3 मास्क, 1 बार जरूर ट्राई करें
बेसन और दही का हेयर क्लींजर
बेसन को दही के साथ मिलाकर आप बालों के लिए एक अच्छा क्लींजर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप बेसन में कुछ अन्य सामग्रियां मिलाकर इसे तैयार कर सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- बेसन -2 बड़े चम्मच
- दही -1 बड़ा चम्मच
- हल्दी -1 चुटकी
बनाने और इस्तेमाल का तरीका
- दही और बेसन को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- तैयार पेस्ट में हल्दी मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें। आपको ध्यान देना है कि बहुत कम मात्रा में हल्दी मिलाएं।
- बालों की जड़ों में बेसन और दही (बेसन और दही के हेयर पैक)का क्लींजर अच्छी तरह से लगाएं और इसे उंगलियों की सहायता से पूरे बालों में मिलाएं।
- इस क्लींजरको कम से कम 10 मिनट तक लगाए रखें और फिर बालों को पानी से धो लें।
- बेसन बालों की गंदगी को हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और दही बालों में शाइन लाता है।
- हेयर क्लींजरमें इस्तेमाल की गयी हल्दी से आप बालों और स्कैल्प में होने वाले किसी भी संक्रमण को कम कर सकती हैं।
बेसन और मेथी का हेयर मास्क
मेथी के इस्तेमाल से बालों में शाइन लाई जा सकती है और जब इसे बेसन के साथ मिलाकर इस्तेमाल करते हैं तो ये बालों को साफ़ करने के साथ बालों को हेल्दी भी बनती है। बेसन और मेथी को मिलाकर तैयार क्लींजर बालों में चमक के साथ हेयर फॉल को भी कम करता है।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: हेयर फॉल की समस्या को कम करने के लिए तुलसी की पत्तियों का ऐसे करें इस्तेमाल
आवश्यक सामग्री
- मेथी के दाने - 1 चम्मच
- बेसन -1 कप
हेयर क्लींजरबनाने और इस्तेमाल का तरीका
- बेसन और मेथी का हेयर क्लींजर बनाने के लिए आप सबसे पहले मेथी को पानी में उबालकर उसका पानी अलग कर लें।
- मेथी (बालों में मेथी का कैसे करें इस्तेमाल)के पानी को बेसन में मिलाकर क्लींजर तैयार करें।
- बालों में इसे अच्छी तरह से लगाएं और 15 मिनट बाद बालों को धोएं।
- इस हेयर क्लींजर से बालों में चमक आ जाएगी और मेथी कंडीशनर की तरह काम करती है।
बालों में चमक लाने और खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप इन हेयर क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन किसी भी सामग्री का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, क्योंकि सबके बालों का प्रकार अलग होता है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों