लंबे बालों का शौक हम महिलाओं को हमेशा ही रहता है, मगर आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में लंबे बालों की देखभाल करने का समय किसी के पास नहीं है। जाहिर है, इस वजह से हममे से कई महिलाएं इस ख्वाब को ख्वाब ही रहने देती हैं। इतना ही नहीं, कई बार तो महंगे प्रोडक्ट भी बालों में कुछ अच्छा असर नहीं दिखा पाते हैं। ऐसे में आप घर पर कुछ आसान घरेलू नुस्खों की मदद से बालों की न केवल उचित देखभाल कर सकती हैं, बल्कि उनकी ग्रोथ को भी बेहतर बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाने के लिए ट्राई करें ये होममेड स्कैल्प स्क्रब
अलसी में विटामिन-ई, विटामिन-बी और प्रोटीन प्रचुर मात्रा में होता है, इसलिए बालों में अलसी का इस्तेमाल कुदरती उपाय के तौर पर भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको केवल अलसी का पानी तैयार करना है और उससे बालों को वॉश करना है।
अलसी कापानी तैयार करने के लिए आप एक 2 गिलास पानी में 2 बड़े चम्मच अलसी भिगो दें और रातभर इसे ढककर रख दें। सुबह इस पानी को छान लें। पानी थोड़ा गाढ़ा और लिसलिसा सा हो जाएगा। आप इस पानी से पूरे बालों को भिगो लें और थोड़ी देर के लिए इसे बालों में लगा रहने दें। फिर आप साफ पानी से बालों को वॉश कर सकती हैं।
फायदे-
इसे जरूर पढ़ें- कमर से भी लंबे बाल चाहिए तो एक बार जरूर अपनाएं यह नुस्खा
नींबू का प्रयोग बालों में डायरेक्ट कभी भी नहीं करना चाहिए। हां, नींबू के रस को पानी में मिक्स करके आप बालों में लगाती हैं तो इससे आपको फायदे जरूर मिलेंगे। आपको बता दें कि नींबू में विटामिन-सी के साथ-साथ आयरन भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यदि आप हफ्ते में 2 से 3 बार बालों को नींबू के पानी से वॉश करती हैं, तो बाल की जड़ें मजबूत होती हैं और उनके विकास पर भी अच्छा असर पड़ता है।
आपको बालों को शैंपू से वॉश करने के बाद 1 मग पानी में 2 नींबू को निचोड़ कर, उस पानी से बालों को वॉश कर लेना है। ऐसा करने से आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
फायदे
एक खबर के अनुसार चीन के एक गांव की महिलाएं चावल के पानी से बालों को वॉश करती हैं और इस वजह से इस गांव की लगभग हर महिला के बाल लंबे हैं। यही कारण है कि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में इस गांव से अपना नाम भी दर्ज करा लिया है।
चावल के पानी पर कई शोध भी हो चुके हैं, जिनसे पता चहता है कि चावल के पानी में एमिनो एसिड होता है, जो बालों को मजबूत बनात है और उन्हें बढ़ाने में मददगार होता है।
चावल के पानी का इस्तेमाल आप दो प्रकार से कर सकती हैं-
दोनों ही सूरत में चावल का पानी आपके बालों के लिए फायदेमंद होता है। आप फर्मेंटड चावल का पानी भी यूज कर सकती हैं।
फायदे
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।