गर्मियों से ज्यादा बारिश का मौसम परेशान करता है। दरअसल, इस मौसम में उमस बहुत बढ़ जाती है। जिसकी वजह से स्किन काफी चिपचिपी लगने लगती है। मानसून शुरू होते ही आपने देखा होगा बॉडी में पूरे दिन ऐसा लगता है मानो पसीना ही नहीं सूख रहा है। ऐसी में बहुत ज्यादा इरिटेशन भी होती है। सबसे ज्यादा स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स इसी सीजन में देखने को मिलती हैं। जैसे - रेशेज, खुजली, घमौरियां, दाने, डेड स्किन और ऑयली स्किन। बरसात के मौसम में हाथ-पैरों के साथ फेस की स्किन भी बहुत ज्यादा बेजान और डल हो जाती है। जिसकी वजह से फेस बहुत काला नजर आने लगता है। उमस भर इस गर्मी में फेस पर कुछ लगाने का भी मन नहीं करता है और यदि कुछ लगा भी लिया जाए तो वो पसीने में बह जाता है।
अगर आपकी भी उमस वाले मौसम में फेस की स्किन डार्क हो गई है और आप अपनी स्किन को दोबारा ग्लोइंग बनाने के लिए सभी प्रोडक्ट्स यूज भी कर चुकी हैं, तो आज हम आपको एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप स्किन की खोई हुई चमक को दोबारा वापिस लेकर आ सकती हैं। जी हां आज हम आपको इस आर्टिकल में दो ऐसे फेस पैक बताने जा रहे हैं। जिनको लगाते ही आपका चेहरा कुछ ही दिनों में ग्लो करने लगेगा। आपको इन फेस पैक को हफ्ते में दो बार फेस पर अप्लाई करना होगा। आइए फिर जान लेते हैं इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास के बताए दो नेचुरल फेस पैक।
आप इस ह्यूमिडिटी वाले मौसम में इस लेख में बताए जा रहे दो नेचुरल फेस पैक को बनाकर अपनी फेस की स्किन को चमकदार बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें: तरबूज का इस्तेमाल कर आप भी घर पर तैयार करें फेस पैक, बनाएगा चेहरे को खूबसूरत
ये भी पढ़ें: Mint Face Pack For Skin: अपनी स्किन टाइप के अनुसार पुदीने से बनाएं फेस पैक, मिलेगी दमकती त्वचा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।