गर्मी का मौसम हो या बरसात का महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए कई प्रयास करती हैं। वे हर मौसम में अपनी त्वचा का खूब ध्यान रखती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं और हर मौसम में स्किन का ध्यान रखना चाहती है, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट की मदद से बताएंगे, कि कैसे आप घर पर रहकर खास फेस पैक तैयार कर सकती हैं।
ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा ने बताया कि अगर आप भी अपने चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो अब आप गर्मी के मौसम में तरबूज का इस्तेमाल कर अपने चेहरे को सुंदर बना सकती हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत लगेगी। जैसे -
यह भी पढ़ें: बस 10 रुपये की Multani Mitti से चेहरे पर आ सकता है निखार, इस्तेमाल करने का सही तरीका जानें
अगर आप भी तरबूज का इस्तेमाल कर फेस पैक बनाना चाहती है, तो फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 कंटेनर में तरबूज को कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें। अब आप इसमें ताजा एलोवेरा जेल मिक्स कर दे। आप इसमें एक चम्मच शहद भी डाल सकती है। इसके बाद कुछ बूंद नींबू की ऐड कर इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स कर ले। अब इसे अपने चेहरे पर 40 मिनट के लिए लगा कर रखें।
जब भी आप इस फेस पैक का अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें, तो सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें उसके बाद आप इसका इस्तेमाल करें। इस फेस पैक को आप एक हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपको राहत देखने को मिल सकती हैं।
नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें: Homemade Sheet Mask: घर पर तैयार करें चेहरे के लिए ये खास शीट मास्क, स्किन प्रॉब्लम से मिलेगी राहत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit – freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।