अगर स्किन से है प्यार तो चंदन पाउडर में भूल से भी ना मिलाएं ये चीजें

अगर आप अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर रही हैं तो ऐसे में आपको उसमें कुछ चीजों को मिक्स करने से बचना चाहिए। इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।
Chandan Skin Care

हम सभी अपनी स्किन की नेचुरल केयर करना चाहते हैं और इसके लिए कई तरह के इंग्रीडिएंट्स का सहारा लेते हैं। स्किन केयर रूटीन में चंदन पाउडर को बहुत अधिक पसंद किया जाता है। अमूमन लोग चंदन पाउडर फेस पैक बनाकर इसका इस्तेमाल करते हैं। खासतौर से, गर्मी के मौसम में चंदन पाउडर स्किन को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही साथ, स्किन को अधिक ब्राइटन करता है।
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि चंदन पाउडर आपकी स्किन को कई तरह के लाभ पहुंचाता है। लेकिन इसके लिए बेहद जरूरी है कि चंदन पाउडर को सही तरह से इस्तेमाल किया जाए। कई बार ऐसा होता है कि हम चंदन पाउडर फेस पैक बनाते समय उसमें कुछ इंग्रीडिएंट्स को मिक्स करते हैं, जिससे स्किन को काफी नुकसान हो सकता है। इससे आपको स्किन में जलन से लेकर रूखेपन तक की शिकायत हो सकती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही इंग्रीडिएंट्स के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आपको चंदन पाउडर फेस पैक बनाते समय शामिल करने से बचना चाहिए-

विनेगर

Sandalwood face pack bad combination

चंदन पाउडर फेस पैक बनाते समय उसमें विनेगर मिक्स करने से बचना चाहिए। दरअसल, विनेगर बहुत अधिक एसिडिक होता है और इसलिए जब आप इसमें चंदन पाउडर मिक्स करते हैं तो यह आपकी स्किन पर काफी हार्श हो सकता है। अगर आप चंदन पाउडर में विनेगर मिक्स करके फेस पैक बनाते हैं तो इससे स्किन में रूखापन और जलन की शिकायत भी हो सकती है।

हल्दी

हल्दी को स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। लेकिन जब आप चंदन पाउडर फेस पैक बना रहे हैं तो इसमें हल्दी को बहुत अधिक मिक्स करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्किन में पीलापन आ सकता है। कई बार बहुत अधिक हल्दी के इस्तेमाल से स्किन में रूखापन या जलन की शिकायत भी हो सकती है। इसलिए, अगर आप हल्दी को चंदन पाउडर के साथ मिक्स करना चाहती हैं तो ऐसे में उसमें थोड़ी सी चुटकी ही मिलाएं।

Sandalwood face pack side effects

टमाटर का रस

Ingredients to avoid in DIY face masks

अगर किसी की स्किन रूखी या सेंसेटिव है तो ऐसे में आपको चंदन पाउडर के साथ टमाटर के रस को मिक्स करने से बचना चाहिए। दरअसल, टमाटर का रस बहुत अधिक एसिडिक होता है और इसलिए इसे चंदन के साथ मिलाने पर जलन, रेडनेस या फिर बहुत अधिक रूखेपन की शिकायत भी हो सकती है। यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आप इसे बहुत कम मात्रा में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसे बहुत अधिक मिक्स करने से बचें।

दूध

दूध में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं और इसलिए इसे स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाता है। लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली या एक्ने प्रोन है तो ऐसे में आप दूध के साथ चंदन पाउडर को मिक्स करने से बचें। इससे आपके पोर्स क्लॉग हो सकते हैं और आपको ब्रेकआउट्स की शिकायत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-महंगे ट्रीटमेंट से नहीं बिना पैसे खर्च किए कम हो सकते हैं चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां, घर पर बनाएं यह देसी फेस मास्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP