herzindagi
image

आलू और टमाटर के जूस से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल करने का तरीका

अगर आप सस्ते में बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो आप एक्सपर्ट द्वारा बताए गए नुस्खा आजमा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-05, 21:32 IST

बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महिलाएं कई सारे स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। साथ ही, कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, अगर आप इस खर्च को बचाना चाहती हैं और सस्ते में बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो रसोई में रखें आलू और टमाटर की मदद से ऐसा कर सकती हैं और इस बात की ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर ब्‍लॉसम कोचर ने दी है। ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉक्‍टर ब्‍लॉसम कोचर ने जानकरी दी है कि आलू और टमाटर के जूस की मदद से आप बेदाग और ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

त्वचा के लिए फायदेमंद है आलू का जूस

potato juice

आलू में कई सारे गुण होते हैं साथ ही, इसमें विटामिन C, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्र में होता है। ये सभी गुण त्वचा की चमक बढ़ाने, काले दाग-धब्बों को दूर करने साथ ही, सनबर्न और पिगमेंटेशन को हल्का करने में मददगार हैं।

काले धब्बों और पिगमेंटेशन के लिए करें आलू के रस का इस्तेमाल

  • आलू को कद्दूकस करें और इसका रस निकाल लें।
  • इसे काले धब्बों वाली जगहों पर अप्लाई करें।
  • 15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 3-4 बार करें।

त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए आलू और शहद का फेस पैक

  • 2 बड़े चम्मच आलू के रस में 1 छोटा चम्मच शहद मिलाएं।
  • इसे चेहरे अप्लाई करें और 20 मिनट के लिए ठंडे पानी से धो लें।
  • सप्ताह में 2-3 बार उपयोग करें।

त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आलू और नींबू का रस

  • 1 बड़ा चम्मच आलू के रस में ½ छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • कॉटन पैड की मदद से त्वचा पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद पानी से धो लें।
  • इसे सप्ताह में 2 बार उपयोग करें

त्वचा के लिए वरदान है टमाटर का रस

tomato juice

टमाटर में लाइकोपीन, विटामिन A और नेचुरल एसिड से भरपूर होता है साथ ही, इसमें मौजूद कई सारे गुण त्वचा के लिए लाभदायक हैं। टमाटर का रस त्वचा के पोर्स को टाइट करने और दाग-धब्बों को कम करने साथ ही, टैनिंग और मुंहासों को कम करने में मदद करता है।

पोर्स को टाइट करने के लिए इस्तेमाल करें टमाटर का रस

  • टमाटर के ताजे रस निकाल लें और कॉटन बॉल से सीधे त्वचा पर लगाएं।
  • 10-15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।
  • इसे सप्ताह में 3-4 बार उपयोग करें।

ग्लोइंग स्किन के लिए टमाटर और दही का फेस मास्क

  • 2 बड़े चम्मच टमाटर के रस में 1 बड़ा चम्मच दही मिलाएं।
  • इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें।
  • इसे सप्ताह में 2-3 बार लगाएं।

इसे भी पढ़ें- ओपन पोर्स से पाना चाहती हैं राहत, तो घर पर कर लें ये काम

नोट : इस आर्टिकल में बताए गए घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।

अगर आपको एक्सपर्ट द्वारा बताए गए ये उपाय पसंद आए तो आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik/her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।