herzindagi
image

गर्मी में नहाने के पानी में मिला लें ये चीजें, खुशबू से महकेगा शरीर

अगर आप भी गर्मी के मौसम में पसीने की बदबू से परेशान है और बिना परफ्यूम के अपने शरीर से इस बदबू को कम करना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आप नहाने के पानी में कुछ चीजों को डालकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-18, 12:00 IST

गर्मी के मौसम में चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है, नहीं तो स्किन संबंधित समस्याएं और इंफेक्शन फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में गर्मी के मौसम में पसीना आना एक आम समस्या है, जिससे शरीर से बदबू आ सकती है।

पसीने की बदबू से राहत

ऐसे में अगर आप भी पसीने की बदबू से परेशान हो रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको ब्यूटी एक्सपर्ट के बताए कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप पसीने की बदबू को कम कर सकती हैं। आइए जानते हैं इन उपाय के बारे में।

ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें राय

ब्यूटी एक्सपर्ट वर्ष के मुताबिक गर्मी के मौसम में शरीर को स्वच्छ और साफ रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आप रोजाना नहाते वक्त नहाने के पानी में कुछ चीजों को डालकर पानी को खुशबूदार बनाने के साथ साथ शरीर से पसीने की बदबू को भी कम कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नहाने के पानी में गुलाब के फूल की पत्तियां डाल सकती हैं या रोज मेरी वाटर को भी पानी में डालकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके पसीने की बदबू कम होगी और आपकी स्किन भी मुलायम बनेगी।

यह भी पढ़ें: स्प्रिंग में स्किन से जुड़ी इन तीन समस्याओं को दूर करता है चंदन, आज ही करें इस्तेमाल

नहाने के पानी में मिलाएं ये चीजें

आप नहाते वक्त नहाने के पानी में चमेली के फूल का रस या चमेली का तेल को डालकर नहा सकती है। ऐसा करने से भी आपके शरीर से पसीने की बदबू कम की जा सकती है। यही नहीं मिंट वाटर को भी साधारण पानी में मिलाकर नहाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

आप चाहें तो केसर की कुछ पत्तियां भी अपने पानी में मिल सकती है। इससे आपका पानी खुशबूदार बनेगा और शरीर से पसीने की बदबू कम हो सकती है। ब्यूटी एक्सपर्ट ने आगे बताया कि अपने शरीर से बदबू को कम करने के लिए आप नहाते वक्त पानी में रोजमेरी की टहनी को भी डाल सकती हैं।

खीरे और नींबू की स्लाइस का करें इस्तेमाल

आप खीरे और नींबू की स्लाइस भी पानी में डाल सकती हैं। इससे न सिर्फ आपके शरीर से पसीने की बदबू कम होगी, बल्कि इससे आपकी स्किन भी स्वस्थ रह सकती है। आप ना सिर्फ लाल गुलाब के फूल बल्कि सफेद, पीले हर तरह के फूलों की पत्तियों को भी अपने पानी में शामिल कर नहा सकती है। चंदन पाउडर या चंदन के पेड़ की पत्तियां भी आप पानी में मिलाकर नहा सकती हैं। इससे भी आपके शरीर से पसीने की बदबू कम की जा सकती है।

नोट : किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्योंकि कुछ लड़कियों की स्किन पर इससे रिएक्शन हो सकता हैं।

यह भी पढ़ें: ऑयली स्किन ने कर दिया है परेशान तो चंदन का इन तीन तरीकों से करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।