ऑयली स्किन ने कर दिया है परेशान तो चंदन का इन तीन तरीकों से करें इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन ऑयली है और आप नेचुरल तरीके से उसका ख्याल रखना चाहती हैं तो ऐसे में चंदन को अलग-अलग तरीकों से अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। 
Sandalwood benefits for oily skin

हम सभी की स्किन अलग होती है और हमेशा अपनी स्किन टाइप का ख्याल रखकर ही आपको उसकी केयर करनी होती है। हर स्किन टाइप के अपने अलग फायदे, नुकसान व चैलेंजेस होते हैं। मसलन, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में अतिरिक्त सीबम प्रोडक्शन की वजह से आपका चेहरा हमेशा ही चिपचिपा व ऑयली नजर आता होगा। ऐसी स्किन बाहरी गंदगी को ज्यादा आकर्षित करती है और इससे स्किन में ब्रेकआउट्स होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

अगर आप भी अपनी स्किन के अतिरिक्त ऑयल से काफी परेशान हो चुकी हैं और अब इसकी केयर करने के लिए नेचुरल चीजों का सहारा लेना चाहती हैं तो ऐसे में चंदन को स्किन केयर रूटीन में शामिल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। चंदन को अपने ठंडक देने वाले, तेल सोखने वाले और एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि ऑयली स्किन के लिए चंदन का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट ऑयली स्किन के लिए चंदन को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करने के बारे में बता रही हैं-

बनाएं डीप क्लींजिंग मास्क

Sandalwood face mask for oily skin

ऑयली स्किन की केयर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी की मदद से डीप क्लींजिंग मास्क बनाना अच्छा आइडिया हो सकता है। यह क्लींजिंग मास्क ना केवल गंदगी को हटाता है, बल्कि पोर्स को भी ओपन करता है। इससे आपकी स्किन बहुत अधिक ऑयली व चिपचिपी नजर नहीं आती है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • आवश्यकतानुसार गुलाब जल

मास्क बनाने का तरीका

  • क्लींजिंग मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी डालकर मिक्स करें।
  • अब इसका एक पेस्ट बनाने के लिए आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाएं।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • आखिरी में साफ पानी की मदद से चेहरा धो लें।

चंदन की मदद से बनाएं टोनर

Sandalwood face mask for skin care

चंदन की मदद से टोनर भी तैयार किया जा सकता है। यह काफी रिफ्रेशिंग होता है और ऑयली चेहरे पर आने वाले बार-बार ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 कप गुलाब जल
  • 1 चम्मच चंदन पाउडर

टोनर बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कप गुलाब जल में एक चम्मच चंदन पाउडर डालकर मिक्स कीजिए।
  • अब आप तैयार टोनर को एक स्प्रे बोतल में भर लें।
  • हर दिन क्लींजिंग के बाद इस टोनर का इस्तेमाल करें।

चंदन की मदद से बनाएं स्क्रब

यह एक मैटिफाइंग स्क्रब है, जो ऑयली स्किन के चिपचिपेपन को रोकने के साथ-साथ उसे ब्राइटन भी करता है। साथ ही साथ, गुलाब जल स्किन को एक सूदिंग अहसास भी करवाता है।

इसे भी पढ़ें-चीनी से बने स्क्रब का आप भी चेहरे पर करती हैं इस्तेमाल, तो जान लें एक्सपर्ट की राय

आवश्यक सामग्री

  • आधा चम्मच चंदन पाउडर
  • आधा चम्मच बेसन
  • आवश्यकतानुसार गुलाब जल

स्क्रब बनाने का तरीका

DIY sandalwood face pack

  • एक कटोरी में चंदन पाउडर और बेसन को बराबर मात्रा में लें।
  • अब इसमें गुलाब जल डालकर मिक्स करें।
  • इसे अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें।
  • फिर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • आखिरी में, अपनी स्किन को पानी की मदद से धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP