स्प्रिंग में स्किन से जुड़ी इन तीन समस्याओं को दूर करता है चंदन, आज ही करें इस्तेमाल

स्प्रिंग सीजन में स्किन को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन समस्याओं से निपटने के लिए चंदन का सहारा लिया जा सकता है। जानिए इस लेख में।
how to use sandalwood to cure skin problems in spring season

स्प्रिंग सीजन में हम सभी का लाइफस्टाइल कुछ हद तक बदल जाता है, लेकिन इसके साथ-साथ मौसम में बदलाव आपकी स्किन को भी कुछ हद तक परेशान कर सकता है। मसलन, सनबर्न से लेकर एलर्जी जैसी स्किन समस्याएं आपकी स्किन को इरिरटेटिड फील करवा सकती हैं। ऐसे में आपको अपनी स्किन का अतिरिक्त ख्याल रखने की जरूरत है। इस मौसम में आपकी स्किन की सभी समस्याओं को दूर करने में चंदन मददगार साबित हो सकता है।

यह ना केवल आपकी स्किन को कूलिंग इफेक्ट देता है, बल्कि इसकी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज भी आपकी स्किन को फायदा पहुंचाती हैं। बदलते मौसम में आपकी स्किन की जरूरतों को पूरा करने के लिए आपक महंगे ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। आप कुछ नेचुरल आइटम्स जैसे चंदन आदि को भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चंदन को फेस पैक से लेकर स्क्रब और यहां तक कि स्पॉट ट्रीटमेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि स्प्रिंग सीजन में अपनी स्किन की केयर करने के लिए आप चंदन को किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकती हैं-

main-2

टैनिंग के लिए चंदन से बनाएं फेस पैक

chandan-sandalwood-powder-with-sticks-green-leaves_466689-33853

स्प्रिंग सीजन में गर्मी बढ़ने लगती है। ऐसे में टैनिंग और सनबर्न को दूर करने के लिए आप चंदन और दही की मदद से फेस पैक बनाएं। जहा चंदन त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, वहीं दही स्किन को नमी देता है और टमाटर टैन हटाता है।

इसे जरूर पढ़ें - अगर स्किन को बनाना है ग्लोइंग और टैनिंग से रहना है दूर तो चंदन से बनाएं ये फेस पैक

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच दही
  • टमाटर का रस

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • टमाटर को पीसकर प्यूरी बना लें।
  • अब आप इसमें दही और चंदन पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • अब फेस को क्लीन करने के बाद तैयार पैक को लगाएं।
  • इसे करीबन 15-20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें।

एलर्जी के लिए चंदन आइस क्यूब

स्प्रिंग सीजन में पोलन की वजह से एलर्जी और रैशेज की शिकायत हो सकती है। ऐसे में चंदन और एलोवेरा जेल की मदद से आइस क्यूब बनाएं। जहां चंदन खुजली को शांत करता है, वहीं एलोवेरा स्किन को ठंडक का अहसास करवाता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर
  • आधा कप एलोवेरा जेल
  • पानी

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले चंदन पाउडर, एलोवेरा जेल और पानी को अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इसे आइस ट्रे में डालें और फ्रीज करें।
  • अब आप इसे अपनी स्किन पर इस्तेमाल करें।

रूखेपन के लिए चंदन मॉइश्चराइज़र

chandan-sandalwood-powder-with-sticks-traditional-mortar-perfume-oil-miniature-bottle-green-leaves-selective-focus_466689-15025

स्प्रिंग सीजन में कभी-कभी हवाओं की वजह से स्किन का रुखापन बढ़ जाता है। ऐसे में चंदन और शहद की मदद से मॉइश्चराइजर बनाया जा सकता है। यह आपकी स्किन को मुलायम और हाइड्रेटेड रखता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच शहद
  • आवश्यकतानुसार दूध

इसे जरूर पढ़ें- गर्दन के आस-पास लटकने लगी है त्वचा और दिखने लगी हैं झुर्रियां तो करें ये काम

इस्तेमान का तरीका-

  • सबसे पहले सभी सामग्री को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • अब आप अपनी स्किन के रूखे एरिया पर इसे लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें।
  • अंत में, चेहरे को धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP