FilmFare Awards: आलिया, अनन्या, अनुष्का.. इन 7 बॉलीवुड Divas के मेकअप लुक से लें वेडिंग इंस्पिरेशन

हाल ही में फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स हुए हैं और इस मौके पर बॉलीवुड Divas का लुक बहुत खास रहा है। तो चलिए देखते हैं उनके मेकअप लुक को।

bollywood divas makeup look filmfare awards

शादियों का सीजन है और इसमें सभी अपने लुक को बेस्ट दिखाना चाहते हैं। ऐसे में कपड़े, हेयरस्टाइल, जूते, एक्सेसरीज आदि तो आते ही हैं, लेकिन साथ में ही मेकअप का भी अहम रोल होता है। शादियों के एक सीजन के लिए लोग 5000 से लेकर 1 लाख रुपए तक सिर्फ मेकअप पर खर्च कर देते हैं। दुल्हनों की बात करें तो वो तो अपनी शादी के एक फंक्शन के लिए लाख रुपए तक का मेकअप आर्टिस्ट बुला लेती हैं। जब मेकअप इतना जरूरी है तो क्यों न बॉलीवुड Divas के लुक्स से इंस्पिरेशन ली जाए। हाल ही में Flimfare Glamour And Style Awards 2019 हुए हैं और इस फंक्शन में बॉलीवुड Divas अपने बेस्ट लुक में दिखीं।

तो शादी के सीजन में बॉलीवुड Divas के मेकअप लुक से थोड़ी सी इंस्पिरेशन ले लेते हैं।

1. आलिया भट्ट-

आलिया भट्ट ने इस मौके पर पिंक और ब्लैक रंग का डिजाइनर गाउन पहना हुआ था। उन्हें इस फंक्शन में मोस्ट स्टाइलिश स्टार (फीमेल) का अवॉर्ड मिला है। आलिया का मेकअप लुक काफी सिंपल लग रहा था। उन्होंने अपने ड्रेस के साथ मैच करता हुआ लुक लिया था।

ये लुक जहां पिंक शेड की न्यूड लिपस्टिक हो और आंखों और गालों पर हाइलाइटर के साथ थोड़ा सा पिंक शैडो और ब्लशर हो ये किसी भी पिंक साड़ी या लहंगे के साथ बेस्ट लगेगा। ये लुक आप अपनी सहेली की शादी में या ऐसे ही किसी मौके पर अपना सकती हैं। इसके साथ कॉन्टोर और अपनी स्किन के शेड का फाउंडेशन न भूलिएगा। हाइलाइटर नाक और टी-प्वाइंट के साथ-साथ चीक बोन पर भी लगेगा।

alia bhatt filmfare look

इसे जरूर पढ़ें- आलिया भट्ट के 6 लेटेस्ट लहंगा Look, जो बताते हैं अपनी शादी में कितनी खूबसूरत दुल्हन बनेंगी वो

2. अनन्या पांडे-

अनन्या पांडे ने भी इस मौके पर पिंक और ब्लैक शेड का मिनी ऑफशोल्डर ड्रेस पहना हुआ था। इस मौके पर उन्हें Emerging Face Of Fashion का अवॉर्ड मिला है। अनन्या पांडे का मेकअप लुक सगाई या शादी के लिए भी परफेक्ट है।

उनके मेकअप में ग्लिटर का इस्तेमाल किया गया है। थोड़ा शिमर चेहरे के साथ-साथ कॉलर बोन में भी दिख रहा है। इसी के साथ गालों पर हाइलाइटर है और आंखों के कॉर्नर पर भी हाइलाइटर देखा जा सकता है। आंखों में नॉर्मल शैडो के साथ आईब्रो को भरा हुआ लुक दिया गया है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए हल्के शिमर वाली लिपस्टिक इस्तेमाल की गई है।

3. अनुष्का शर्मा-

अनुष्का शर्मा का लुक इस मौके पर काफी सिम्पल लेकिन स्टाइलश रहा। उन्होंने Biege रंग का गाउन पहना था जो थोड़ा शिमर वाला था। इसी के साथ उन्होंने अपने बालों को चिपका कर हेयरस्टाइल बनाया था। अनुष्का ने न्यूड बेस का मेकअप किया हुआ था जिसमें उन्होंने आंखों के नीचे मोटे काजल का इस्तेमाल किया था। अनुष्का ने इसके साथ हूप वाले इयररिंग्स पहन रखे थे।

anushka sharma filmfare look

लिपस्टिक न्यूड स्टाइल थी, लेकिन गालों पर कॉन्टोर और हाइलाइटर देखा जा सकता है। अनुष्का का ये लुक न सिर्फ रात के किसी फंक्शन के लिए बल्कि शादियों में दिन के फंक्शन के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है।

4. मौनी रॉय-

मौनी ने इस मौके पर रेड कलर का गाउन पहना हुआ था जिसका नेक और डिजाइन काफी स्टाइलिश था। मौनी रॉय का लुक इस मौके पर काफी सिंपल ड्रॉमेटिक था, लेकिन उन्होंने मेकअप के मामले में इसे ठीक कर लिया।

mouni roy makeup looks filmfare

रेड गाउन के साथ उन्होंने रेड लिपस्टिक न चुनकर आम न्यूड मेकअप लुक अपनाया। उनका ये मेकअप लुक दिन के किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट हो सकता है। आप चाहें तो इसे रात के फंक्शन के लिए भी अपना सकती हैं।

5. नुसरत भरूचा-

नुसरत ने गोल्डल रंग का गाउन पहना हुआ है। इस गाउन के साथ उन्होंने एकदम ही न्यूड मेकअप लुक लिया है। इस मेकअप लुक की खास बात ये है कि इसमें नुसरत का चेहरा काफी पतला लग रहा है।

nusrat bharuchap makeup looks

नुसरत के मेकअप लुक में खूबसूरत कॉन्टोरिंग के साथ-साथ थोड़ा सा हल्का ब्लश भी लगाया हुआ है। आईब्रो को काफी डिफाइन किया गया है। आप भी इस लुक को शादी के किसी फंक्शन में कॉपी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- जाह्नवी कपूर ने बताया अपनी खूबसूरत स्किन का सीक्रेट, Oats का करती हैं ऐसे इस्तेमाल

6. रकुलप्रीत-

रकुलप्रीत का लुक एकदम ब्राइडल ग्लो वाला है। हालांकि, रकुलप्रीत ने इस मौके पर पीच रंग का ड्रेस पहना था जो थोड़ा फीका लग रहा था, लेकिन उनका मेकअप काफी अच्छा लग रहा था। न्यूड लिपस्टिक के साथ मैचिंग आईशैडो है। साथ ही, हाईलाइटर का भी काफी इस्तेमाल किया गया था। आईमेकअप पर भी रकुलप्रीत का काफी ध्यान गया है और इसे बहुत अच्छा लुक माना जा सकता है। ये लुक शादी के किसी भी फंक्शन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

most beautiful actress in bollywood without makeup

7. कियारा आडवाणी-

कियारा आडवाणी ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में मस्टर्ड गोल्डन रंग का मर्मेड स्टाइल गाउन पहना हुआ था। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था। कियारा के लुक में बहुत ही खूबसूरत ग्लॉसी लिप शेड का इस्तेमाल हुआ है। न्यूड और मैट लिपस्टिक के फैशन के वक्त अगर ग्लॉसी लिप शेड का इस्तेमाल हो तो काफी अच्छा लगता है।

kiara advani redcarpet makeup look

उनकी आंखों में बोल्ड और ड्रामैटिक मेकअप लुक है। उन्होंने कॉन्टोर के साथ-साथ हाईलाइटर और ब्लश का भी इस्तेमाल किया है। कियारा आडवाणी का मेकअप लुक किसी पार्टी के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। अगर संगीत आदि का फंक्शन है तो भी इस लुक को अपनाया जा सकता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP