ड्राई और डल स्किन में निखार लाएंगे ये फेस पैक

त्वचा संबंधी समस्या के अनुसार फेस पैक बनाए जाते हैं।  डल स्किन के लिए आपको फेशियल नहीं बल्कि घर पर बने इन होममेड पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-02-07, 07:30 IST
face pack for dry and dull skin in hindi

स्किन को हेल्दी रखने के लिए फेस पैक काफी असरदार ब्यूटी केयर प्रोडक्ट है। अगर आप अपनी स्किन पर केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट नहीं लगाती हैं तो आप घर पर भी फेस पैक बना सकती हैं। सर्दियों में ड्राई स्किन हो जाती है, वहीं इसके कारण कई बार चेहरा डल नजर आता है। ड्राई और डल स्किन के लिए होममेड फेस पैक लगाएं।

ड्राई स्किन के लिए मास्क

dry skin mask

  • अल्कोहल बेस्ड प्रोडक्ट का उपयोग करने से स्किन का मॉइश्चचर छिन जाता है, जिससे त्वचा ड्राई होने लगती है।
  • अगर आप गर्म पानी से नहाती हैं या अपना फेस वॉश करती हैं तो यह आपकी स्किन को ड्राई करता है।
  • त्वचा को सन के एक्सपोजर से न बचाने के कारण भी त्वचा ड्राई हो जाती है।

आवश्यक सामग्री

  • 1 खीरा
  • एलोवेरा जेल

क्या करें?

  • सबसे पहले एक खीरा को अच्छे से कद्दूकस कर लें।
  • अब इसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें।
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिए तैयार है आपका ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

कैसे करें इस्तेमाल?

  • एक ब्रश की मदद से अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • आधे घंटे तक पैक को त्वचा पर लगाए रखें।
  • अब माइल्ड फेस और ठंडे पानी से अपना चेहरा साफ कर लें।

इस फैक के फायदे

  • बात जब ड्राई स्किन की आती है तो इसे हील करने के लिए एलोवेरा से बेहतर कुछ नहीं है। एलोवेरा जेल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जिसके इस्तेमाल से आपकी ड्राई स्किन सॉफ्ट हो जाएगी।
  • स्किन इरिटेशन को कम करने के लिए खीरा फायदेमंद होता है। खीरे में पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो आपकी स्किन में नमी बनाए रखने का काम करेगी।

डल स्किन के लिए मास्क

dull skin face pack

आवश्यक सामग्री

  • 1 कप ताजा संतरे का जूस
  • 1 चम्मच मिल्क पाउडर
  • 1 चम्मच बेसन

क्या करें?

  • 1 बड़े बाउल में 1 कप ताजा संतरे का जूस, 1 चम्मच मिल्क पाउडर और 1 चम्मच बेसन डालें।
  • अब तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें, ताकि इसका थिक पेस्ट बन जाए।
  • लीजिए तैयार है आपका डल स्किन के लिए पैक।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें।
  • पैक को गर्दन पर लगाना न भूलें।
  • इसे तब तक लगा रहने दें जब तक पैक सूख न जाए।
  • अब एक गीले तौलिया की मदद से पैक को पोंछ लें।

इस पैक के फायदे

  • संतरे का जूस पोर्स को नरिश करने में मदद करेगा। इसमें विटामिन सी भी पाया जाता है जो आपकी स्किन को ब्राइट बनाता है।
  • संतरे के उपयोग से चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP