ड्राई स्किन वाली ब्राइड्स ट्राई करें ये फेस पैक

अगर आप अपनी स्किन में नेचुरल ग्‍लो चाहती हैं, तो आपको घरेलू उपायों को ट्राई करना चाहिए।

homemade face pack for dry skin

हम सब अपनी शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड रहते हैं। हम सब की यह ही चाहत होती है की हम अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत नजर आएं। इसके साथ ही हमारे चेहरे पर एक अलग ही नेचुरल ग्‍लो नजर आए। इसके लिए हम कई तरह के कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और कई तरह के महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट भी करवाते हैं, लेकिन कई इन सब के बावजूद भी हमें मनचाहा रिर्जल्‍ट नही मिलता है। ऐसा इसलिए होता है, क्यों कि हम सब की स्किन अलग-अलग टाइप की होती है, जिसके लिए हमें अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही उसकी केयर भी करनी चाहिए। स्किन कई तरीके की होती है जैसे ऑयली, ड्राई, सेंसिटिव, कॉम्बिनेशन स्किन।

ऐसे में बात अगर ड्राई स्किन की जाएं तो इस टाइप की स्किन बहुत रूखी होती है जिसके कारण हमें इसकी देखभाल बहुत अच्छे से करनी होती है। इस टाइप की स्किन पर खुजली बहुत ज्यादा होती है। जिसकी वजह से हमें मॉइस्चराइजर, फेस पैक आदि इस्तेमाल करते समय भी बहुत ध्यान रखना होता है। अगर आपकी स्किन भी ड्राई है तो आप इसकी ड्राइनेस को बैलेंस करने के लिए कुछ घरेलू फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट छाया आनंद से कुछ असरदार ड्राई स्किन के लिए फेस पैक।

केले और शहद से बनाएं फेस पैक

sehad face pack

सामग्री

  • 1 केला
  • 1 बड़ा चम्‍मच शहद

विधि

facepack benefit for skin

  • एक बाउल में केले को लेकर अच्छी तरह से मैश कर लें।
  • फिर इसमें शहद मिलाकर पेस्ट तैयार बना लें।
  • ध्यान रहे पेस्ट ना ज्यादा टाइट हो ना ही ज्यादा पतला।
  • फिर चेहरे को अच्छी तरह से साफ करके इस पेस्ट को लगा लें।
  • करीब 15-20 मिनट के बाद जब ये पैक सूख जाए, तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • इसके बाद कोई क्रीम जरूर लगा लें।

स्किन के लिए इस फेस पैक के फायदे

केला एक बहुत अच्छा एक्‍सफोलिएट है। इसके अलावा इसमें पोटेशियम, विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो हमारी स्किन में नमी को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही त्वचा को कोमल और ग्लोइंग बनाता है। वहीं शहद में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो एक्ने, बेजान और ड्राई स्किन को सही करते हैं। अगर आप इन दोनों का मिश्रण को चेहरे पर प्रयोग करती हैं तो आपकी ड्राई स्किन को नमी पहुंचाएंगा और चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम कर देता है।(स्किन केयर टिप्‍स)

expert quote for dry skin

गुलाब जल और ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल

सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन

विधि

gilab jal

  • सबसे पहले एक छोटी कटोरी में दोनों सामग्री को ले लें।
  • फिर दोनो को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • लिजीए तैयार है आपका होममेड फेसपैक
  • अब इसको चेहरे पर 25-30 मिनट के लिए लगा लें।
  • फिर चेहरे को धो कर मॉइश्चराइजर जरूर अप्लाई करें।

क्यों है फायदेमंद

nachural glow

ग्लिसरीन स्किन को नेचुरली मॉइस्चराइज करता है साथ ही स्किन में अंदर से हाइड्रोजन को भी बनाए रखता है। गुलाब जल हमारी स्किन से सूजन को कम करता है और सनबर्न, कील-मुंहासे से भी निजात दिलाता है। इन दोनों का मिश्रण स्किन की कई तरह की समस्याओं को कम करता है। इसके साथ ही यह हमारी ड्राई स्किन से रूखेपन, डेड सेल्‍स को भी कम करने में मददगार होता है।

नोट: इनमें से किसी भी फेसपैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

जरूरी बातें

अगर आपको किसी तरह की एलर्जी है, तो आप ये फेस पैक का इस्तेमाल न करें।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। हेयर केयर के टिप्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP