आईलाइनर लगाना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। महिलाएं आईलाइनर को लगाने के लिए तरह -तरह के डिजाइन करती हैं। वहीं कुछ महिलाएं ऐसी भी मौजूद हैं जिन्हें आईलाइनर लगाना तो बेहद पसंद होता है, लेकिन उन्हें आईलाइनर लगाना बिल्कुल भी नही आता।
अगर आप भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप बिगिनर हैं तो किन आसान तरीकों को फॉलो कर लगा सकती हैं अपनी आंखों में आईलाइनर।
पतले आईलाइनर को पहले चुनें (Apply Thin Eye Liner)
- कोशिश करें कि आप मेकअप सीखने के शुरुआती दिनों आईलाइनर के लिए पतले से पतला ऑप्शन ही चुनें।
- ऐसा करने पर गलती होने के अवसर कम रहेंगे।
- जब आप पतले आईलाइनर को आसानी से लगाने लगे उसके बाद ही आप अलग स्टाइल के आईलाइनर ट्राई करें।
जेल आईलाइनर है स्मज-प्रूफ (Use Gel Eyeliner)
- अगर आप लिक्विड आईलाइनर नहीं लगा पाती हैं तो आप जेल बेस्ड आईलाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- इसके अलावा आप चाहे तो पेन लाइनर भी चुन सकती हैं।
- पेन आईलाइनर को चुनते समय आप किसी अच्छे ब्रांडेड प्रोडक्ट को ही चुनें।
- ऐसा इसलिए क्योंकि लोकल प्रोडक्ट्स में केमिकल्स ज्यादा होते हैं, जिसके कारण ये आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- ध्यान रहे कि इसके लिए आप हल्के हाथों का ही इस्तेमाल करें ताकि आप कम प्रेशर का इस्तेमाल किए आसानी से आईलाइनर को लगा पाएं।
ब्लैक आईशैडो है काम की चीज (Use Black Color EyeShadow)
- आईलाइनर लगाने के लिए आप ब्लैक कलर के आईशैडो का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
- इसके लिए आप पतले से पतले आईलाइनर ब्रश का इस्तेमाल करें।
- फाइनल टच देने के लिए आप पेन आईलाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
- पेन आईलाइनर आपके आई लुक को स्मज-प्रूफ बबनाने में भी मदद करेगा।
इस तरह से लगाएं कलरफुल आईलाइनर (How To Apply Colorful Eyeliner)
- अगर आप तरह-तरह के कलर वाले आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं तो आप इसके लिए कलरफुल आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- कलर को थोड़ा और खिला हुआ दिखाने के लिए आप चाहे तो पहले कंसीलर से आई बेस बना सकती हैं।
- साथ आई बेस को सेट करने के लिए आप लूज पाउडर का इस्तेमाल करें ताकि आईलाइनर फैले नहीं।
इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये आईलाइनर लगाने का आसान तरीका और आईलाइनर को स्मज-प्रूफ बनाने की टिप्स पसंद आई हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों