बॉलीवुड एक्ट्रेसस से जानें आईलाइनर लगाने के लेटेस्ट ट्रेंड

अगर आप भी करना चाहती हैं लेटेस्ट और ट्रेंडी आईलाइनर टिप्स को फॉलो तो जरूर पढ़ें।

bollywood actress eyeliner tips

वैसे तो कई प्रकार के आईलाइनर लगाने के तरीके आपको सोशल मीडिया पर दिखाई दे जाएंगे। लेकिन किस तरह का आईलाइनर आजकल चलन में है ये पता कर पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल टास्क हो सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह के आईलाइनर है बॉलीवुड एक्ट्रेसस की पसंद। जिसे फॉलो कर आप भी दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी।

डबल विंग्ड आईलाइनर

double winged eyeliner

सिंपल तरीके से आईलाइनर तो हर दूसरी महिला लगाना जानती होंगी। लेकिन अगर आप अपने आईलाइनर स्टाइल को बदलना चाहती हैं तो आप भी इस तरह से डबल विंग्ड आईलाइनर लगा सकती हैं। इस लुक में आईलाइनर का कोट काफी चौड़े तरीके से लगाया गया है। साथ ही डबल विंग के लिए बेहद पतला आईलाइनर के कोट का इस्तेमाल किया है।

एंजल विंग आईलाइनर

angel wing eyeliner

सोशल मीडिया पर कई तरह के आईलाइनर स्टाइल आपको मिल जाएंगे और एंजल विंग आईलाइनर भी उन्हीं में से एक है। एंजल विंग आईलाइनर आपके आई मेकअप को सबसे यूनिक और बोल्ड लुक देता है। कोशिश करें कि आप इस लुक के लिए आई शैडो को ब्राउन या न्यूड कलर का रखें। ऐसा करने से आपका आई मेकअप उभर कर दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें :इन नॉन-टॉक्सिक काजल को बनाएं मेकअप रूटीन का हिस्सा

बोल्ड विंग्ड आईलाइनर

bold winged eyeliner

बोल्ड विंग्ड आईलाइनर देखने में बेहद क्लासी लगता है। इस तरीके का आईलाइनर आप किसी शादी या पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं। साथ ही आप लिप्स को न्यूड रखें। ऐसा करने से आपका आई मेकअप का लुक बेहद खूबसूरती से हाइलाइट होगा।

Recommended Video

आप भी इस तरह के आईलाइनर लगा कर दिख सकती हैं बोल्ड और क्लासी और अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे और आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP