जब बात स्किन की केयर की होती है तो सिर्फ क्लींजिंग, टोनिंग या मॉइश्चराइजिंग करना ही काफी नहीं होता है। बल्कि फेस पैक लगाने से आपकी स्किन को अतिरिक्त पैम्पर करने में मदद मिलती है। चाहे मौसम कोई भी हो, लेकिन फेस पैक लगाने से आपकी स्किन को नरिशमेंट मिलती है।
लेकिन जब आप फेस पैक लगा रही हैं तो ऐसे में आपको सिर्फ अपनी स्किन टाइप ही नहीं, बल्कि मौसम का भी ख्याल रखना चाहिए। इन दिनों ठंड का मौसम है और इस मौसम में फेस मास्क लगाते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर फोकस करना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको इस लेख में बता रही हैं कि विंटर में फेस पैक लगाते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
जब आप विंटर में फेस पैक बना रही हैं तो उसमें विटामिन सी को अवश्य शामिल करना चाहिए। दरअसल, इस मौसम में आपकी स्किन काफी टैन हो जाती है। इसके अलावा, जब आप बहुत अधिक मॉइश्चराइज अप्लाई करती हैं तो इससे भी स्किन डल हो जाती है। ऐसे में जब आप विटामिन सी को फेस पैक का हिस्सा बनाती हैं तो इससे आपकी स्किन की टैनिंग दूर होती है और विंटर में भी आपकी स्किन दमकने लगती है।
यह भी एक जरूरी टिप है, जिसे आपको विंटर में फेस पैक बनाते समय ध्यान रखना चाहिए। भले ही आपकी स्किन ऑयली हो, लेकिन फिर भी विंटर में स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए आप फेस पैक में ऑयल्स की कुछ बूंदे जैसे विटामिन ई ऑयल या बादाम या जैतून के तेल को अवश्य शामिल करें। इससे आपकी स्किन को अतिरिक्त हाइड्रेशन मिलता है।
इसे भी पढ़ें-सर्दियों में कॉम्बिनेशन स्किन वाली महिलाएं लगाएं ये ऑर्गेनिक फेस पैक, मिलेगा मनचाहा निखार
फेस पैक लगाने के बाद जब उसे रिमूव करने की बारी आती है तो हम अक्सर गर्म पानी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। जबकि ऐसा करने से विंटर में आपकी स्किन और भी ज्यादा रूखी हो सकती है। भले ही आप ठंडे पानी का इस्तेमाल करने में सहज महसूस ना करें, तो ऐसे में आप हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करने पर विचार करें।
विंटर में फेस पैक लगाते समय आपको टाइम पर भी ध्यान देना चाहिए। जब आप फेस पैक लगाएं तो ध्यान दें कि आप उसे केवल 10-15 मिनट तक ही अपनी स्किन पर छोड़ें। दरअसल, जब आप बहुत अधिक लंबे समय तक फेस पैक को स्किन पर छोड़ती है तो इसे रिमूव करते समय आपको स्किन को जोर से रगड़ने की जरूरत महसूस हो सकती है। इससे आपकी स्किन में जलन व इरिटेशन का अहसास हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-Winter Skin Care:सर्दियों में फॉलो करें यह नाइट स्किन केयर रूटीन
कुछ लोग विंटर में फेस पैक लगाते समय यह गलती कर बैठते हैं। वे फेस पैक में मॉइश्चराइजिंग एजेंट को शामिल करते हैं तो फेस पैक हटाने के बाद मॉइश्चराइजर को स्किन पर अप्लाई नहीं करते हैं। जबकि यह भी एक जरूरी स्टेप है, जिसे आपको अवश्य फॉलो करना चाहिए।(त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के टिप्स)
तो अब आप भी विंटर में फेस पैक लगाएं, लेकिन फेस पैक लगाते समय आप इन टिप्स को बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।