पार्लर जैसा ग्‍लो पाने के लिए जूही परमार के ये 2 फेस मास्‍क लगाएं, ऑयली स्किन के लिए हैं बेस्‍ट

अगर आप पार्लर जैसा ग्‍लो चाहती हैं तो घर पर ही जूही परमार के इन फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल करें। 

juhi parmar beauty tips Main

किसी भी मौके पर हर महिला चाहती है कि वह सबसे सुंदर दिखाई दे। इसके लिए वह कुछ दिनों पहले से ही पार्लर के चक्‍कर लगाने शुरू कर देती है। लेकिन कोरोना वायरस इन्‍फेक्‍शन के कारण बहुत सी महिलाएं पार्लर जाने से घबरा रही हैं। ऐसे में क्‍या किया जाए? लगभग हर महिला के मन में यही सवाल है। अगर आपके मन में भी ऐसा ही कुछ है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं क्‍योंकि आज हम आपको 2 ऐसे फेस मास्‍क के बारे में बता रहे हैंजिनका इस्‍तेमाल करके आप सबसे सुंदर और ग्‍लोइंग दिख सकती हैं। इस फेस मास्‍क के बारे में हमें जूही परमार के इंस्‍टाग्राम को देखने के बाद पता चला है और यह फेस मास्‍क ऑयली स्किन वाली महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद है।

जी हां हाल ही में टीवी की फेमस एक्‍ट्रेस जूही परमार ने अपने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से एक स्किन केयर टिप शेयर की है जिसमें वह ऑयली स्किन के लिए फेस मास्‍क बता रही हैं। नुस्‍खा बताते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है, ''हम सभी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए घर पर ही केमिकल फ्री प्रोडक्ट्सका इस्‍तेमाल करना पसंद करते हैं और पॉपुलर डिमांड पर मैं आपके लिए ऑयली त्वचा के लिए फेस मास्क बता रही हूं। यह मुंहासे के लिए बहुत अच्छा है और त्वचा में एक अद्भुत ग्‍लो भी देता है और यह मेरा पसंदीदा भी है क्‍योंकि यह केमिकल फ्री और पूरी तरह से आर्गेनिक है। इसे बनाना सुपर आसान है और यह सुपर डुपर फायदेमंद है। तो इसे आज़माएं और मुझे बताएं कि यह आपको कैसे लगा।''

वह हमें दो तरह के फेस पैक बता रही हैं और यह दोनों ही पैक ऑयली स्किन के लिए काफी फायदेमंद हैं और यह स्‍क्रब की तरह भी काम करते हैं। अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हैं तो इन फेस मास्‍क का रेगुलर इस्‍तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा। इनकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसमें इस्‍तेमाल होने वाली चीजें आपको आसानी से घर में मिल जाएंगी।

फेस मास्‍क नम्‍बर-1

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar) onOct 29, 2020 at 11:27pm PDT

इसे जरूर पढ़ें:टीवी एक्‍ट्रेस जूही परमार से सीखें घर पर 'राइस वॉटर कंडीशनर' बनाने की आसान विधि

Recommended Video

सामग्री

  • बेसन- 1 बड़ा चम्‍मच
  • टमाटर- 1/2
  • एलोवेरा जैल- 1 बड़ा चम्‍मच

बनाने का तरीका

  • टमाटर को कद्दूकस कर लें।
  • फिर तीनों चीजों को एक कटोरी में मिला लें।
  • इसे अच्‍छे से मिक्‍स करके पेस्‍ट बना दें।
  • अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर अच्‍छी तरह से लगा लें।
  • 10 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • जब यह ड्राई हो जाए तो इसे अपने चेहरे पर अच्‍छी तरह से स्‍क्रब करें।
  • स्‍क्रब करने से फेशियल हेयर की समस्‍यादूर हो जाएगी।

फेस मास्‍क के फायदे

  1. इससे चेहरे पर ग्‍लो आता है।
  2. यह ब्‍लीचिंग एजेंट की तरह भी काम करता है।
  3. फेशियल हेयर को हटाता है।
  4. दाग-धब्‍बों और स्किन टैन से बचाता है।

फेस मास्‍क नम्‍बर- 2

juhi parmar glowing skin INSIDE

सामग्री

  • बेसन- 1 बड़ा चम्‍मच
  • हल्‍दी- 1/2 चम्‍मच
  • बेकिंग सोड़ा- 1/2 चम्‍मच
  • पानी- आवश्‍यकतानुसार

बनाने का तरीका

  • सभी चीजों को एक कटोरी में डालकर मिक्‍स कर लें।
  • जब यह अच्‍छी तरह से मिक्‍स हो जाए तो इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगा लें।
  • बेकिंग सोडा मौजूद होने के कारण इसे लगाने से आपको थोड़ी सी जलन हो सकती है।
  • अगर जरा सी जलन है तो इसे ऐसे ही रहने दें। लेकिन ज्‍यादा जलन होने पर इसे तुरंत हटा दें।
  • बेकिंग सोड़ा कट्स या रैशेज को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसी स्किन पर न लगाएं।
  • अगर क्‍लीयर स्किन है तोकोई दिक्‍कत नहीं होगी। इसे आराम से आप लगा सकती हैं।
  • इसे लगाने के बाद 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • फिर स्‍क्रब करें और धो लें।

फेस मास्‍क के फायदे

  1. ऑयली स्किन को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
  2. ओपन पोर्स को भर देगा।
  3. पिंपल्‍स की समस्‍या को दूर करेगा।

इन फेस मास्‍क को बनाना और इस्‍तेमाल करना बहुत आसान है और इनके रिजल्‍ट बहुत अच्‍छे आते हैं। साथ ही यह दोनों पैक केमिकल फ्री हैंं और पूरी तरह से आर्गेनिक हैंं। इसके अलावा अगर आप इन फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल रेगुलर तरीके से करेंगी तो आपको त्‍वचा पर जरूर फर्क महसूस होगा। ब्‍यूटी से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए आप अपनी वेबसाइट हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP