बाल केवल सिर के ही नहीं झड़ते हैं बल्कि पलकों और भौहों के भी झड़ते हैं। ऐसे में चेहरे की सुंदरता प्रभावित होती है क्योंकि पलकें और भौंए दोनों ही आंखों का आकार तय करती हैं। ऐसे में अगर आपके आईब्रो और आईलैशेज के बाल किसी कारण से झड़ने लग जाएं तो चेहरे की खूबसूरती में कमी आने लग जाती है।
जाहिर है, आप ऐसा कभी नहीं चाहेंगी कि आपकी खूबसूरती में जरा भी कमी आए। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आईब्रो और आईलैशेज के बाल की ग्रोथ को बेहतर बना सकती हैं।
अच्छी बात तो यह है कि बाजार में आपको इस समस्या को कम करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट्स मिलेंगे, मगर आप कुदरती और फ्री का उपाय तलाश रही हैं, तो यह आपको अपने ही घर की रसोई में मिल जाएगा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं एलोवेरा जेल की। एलोवेरा का पौधा सभी के लगभग हर घर में होता है, इसका जेल निकालना भी बहुत आसान होता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल की मदद से अपनी आईब्रो और आईलैशेज के बाल की ग्रोथ भी बेहतर बना सकती हैं।
इस विषय पर हमने ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। वह कहती हैं, 'बालों के विकास के लिए एलोवेरा को बहुत ही अच्छा माना गया है। आप इसका इस्तेमाल आईब्रो और आईलैशेज के बाल की ग्रोथ बढ़ाने के लिए भी कर सकती हैं।'
इसे जरूर पढ़ें- पलकों और आइब्रो को घना बनाता है ये तेल, यूं करें इस्तेमाल
आईब्रो और आईलैशेज के लिए एलोवेरा के फायदे
एनसीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार एलोवेरा जेल में aloenin नामक तत्व होता है। यह तत्व बालों के विकास में सहायक होता है। इसके साथ ही एलोवेरा जेल में विटामिन ए, सी, ई होता है, जो हेल्दी सेल्स का भी विकास करता है और बालों की ग्रोथ के साथ-साथ उन्हें शाइनी भी बनाता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि एलोवेरा जेल को आईब्रो और आईलैशेज के बाल की ग्रोथ के लिए यूज किया जा सकता है।
एलोवेरा का इस्तेमाल
1. एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 5 ड्रॉप्स ऑलिव ऑयल
विधि
एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल को मिक्स कर लें। फिर आप इस मिश्रण को आईब्रोज पर लगाएं। आप मस्कारा ब्रश की मदद से इस मिश्रण को पलकों पर भी लगा सकती हैं, मगर पूरी सावधानी बरतें। यदि यह मिश्रण आंखों के अंदर चला जाता है, तो कुछ समय के लिए आपको असहजता का सामना करना पड़ सकता है।
ब्यूटी टिप- आप इस मिश्रण में विटामिन-ई ऑयल की भी 2 ड्रॉप्स मिक्स कर सकती हैं। ऐसा करने से यह मिश्रण और भी ज्यादा हेल्दी हो जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें- पलकों और आइब्रो के बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय
2. एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 3 ड्रॉप्स कैस्टर ऑयल
विधि
- एलोवेरा जेल और कैस्टर ऑयल को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को मस्कारा ब्रश की मदद से आईब्रो और आईलैशेज पर लगाएं।
- इसे आप ओवरनाइट लगा रहने दें।
- नियमित यदि आप इस घरेलू नुस्खे को अपनाती हैं, तो आपको लाभ नजर आने लगेंगे।
ब्यूटी टिप- कैस्टर ऑयल को बालों के विकास के लिए बहुत अच्छा माना गया है, साथ ही यह बालों की थिकनेस बढ़ाने में भी मददगार है।
3. एलोवेरा जेल और गुलाब जल
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1/2 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
- एलोवेरा जेल और गुलाब जल को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को आईब्रो और आईलैशेज पर लगाएं।
- आप इसे रातभर भी लगा रहने दे सकती हैं या फिर 15 से 20 मिनट बाद आप आंखों को वॉश कर लें।
- यदि आप नियमित दिन में 2-3 बार इस घरेलू नुस्खे को अपना कर देखती हैं, तो आपको बहुत लाभ मिलेगा।
ब्यूटी टिप- कई बार आईब्रो और आईलैशेज के बाल ड्राईनेस की वजह से भी टूटने लगते हैं, ऐसे में गुलाब जल से बालों को मॉइश्चर मिलेगा।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको यह टिप्स पसंद आए होंगे। इन टिप्स को जरूर ट्राई करें और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। ऐसे और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों