पलकों और आइब्रो को घना बनाता है ये तेल, यूं करें इस्तेमाल  

अगर आपकी आइब्रो ज्यादा पतली हो गई हैं या फिर इसके बाल अधिक झड़ रहे हैं, तो आपके इस लेख में बताए गए टिप्स काम आ सकते हैं। 

eyebrows hair growth home remedy

Eyebrow Growth Oil:आंखों और चेहरे के लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आइब्रो एक अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए आइब्रो की देखभाल करना उतना ही जरूरी होता है, जितना आंखों का मेकअप। लेकिन कई महिलाएं पतली आइब्रो की वजह से परेशान रहती हैं जैसे- कई महिलाओं के आइब्रो के बाल झड़ने लगते हैं या फिर उसमें खुजली होने लग जाती है।

हालांकि, आइब्रो के बाल पतले होने या फिर झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं कि आइब्रो पतली प्रोटीन की कमी के कारण हो सकती हैं। (Eyebrow Growth Treatment) इसलिए अपनी डाइट में पर्याप्त प्रोटीन लें और रोजाना एक छोटी कटोरी स्प्राउट्स को शामिल करें। क्योंकि इनमें अमीनो एसिड होता है, जो आइब्रो के विकास में मदद करता है।

Shahnaz Husain

एक अच्छी डाइट के साथ नेचुरल तरीके भी अपना सकती हैं। आप आइब्रो की ग्रोथ के लिए बादाम का तेल या फिर नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन आप बादाम का तेल (Almond Oil For Eyebrows) कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।

नुस्खा 1- बादाम का तेल (Uses Of Almond Oil)

How to use almonds oil

सामग्री-

  • 2 चम्मच- बादाम का तेल
  • 2 से 3 बाउल- रुई
  • 1- बाउल

विधि-

  • बादाम का तेल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में बादाम का तेल निकाल लें।
  • फिर आप अपने चेहरे को साफ कर लें और रूई की सहायता से अपनी आइब्रो पर बादाम का तेल लगा लें।
  • इसे आप अपनी आइब्रो पर रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और इसेसुबह साफ कर लें।
  • ये नुस्खा आप रोजाना अपना सकती हैं।

नुस्खा 2- बादाम और करी पत्ता का पेस्ट (Curry Leaf for Eyebrow)

almond oil in hindi

सामग्री-

  • 2- करी पत्ता
  • 1- चम्मच बादाम का तेल
  • 1- बाउल

विधि-

  • इस टिप्स को अपनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में तेल डालें।
  • फिर एक बाउल में गर्म पानी में डालकर करी पत्ता को भिगोकर रख दें और इसका पेस्ट बना लें। (करी पत्ते में छुपा है आपकी ब्यूटी का सीक्रेट)
  • उसमें बादाम का तेल मिलाकर आइब्रो (Eyebrow Growth Oil)पर लगाएं और इसे 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

नुस्खा 3- एलोवेरा जेल और बादाम का तेल (Aloe Vera Gel for Eyebrow Growth)

eyebrow home remedies

सामग्री-

2 चम्मच- एलोवेरा जेल

1 चम्मच- बादाम का तेल

1- बाउल

विधि-

  • इस टिप्स को अपनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में तेल डालें।
  • फिर एक बाउल में एलोवेरा जेल डालकर इसका पेस्ट बना लें। (घर में 5 मिनट में बनाएं शुद्ध और ताजा एलोवेरा जेल)
  • उसमें बादाम का तेल मिलाकर आइब्रो पर लगाएं और इसे 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

नोट- किसी भी घरेलू नुस्खे के प्रयोग के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी मिश्रण आपकी आंखों के अंदर न जाए। साथ ही, आप इन नेचुरल तरीकों को अपनाने के लिए पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

इसे ज़रूर पढ़ें-पलकों और आइब्रो के बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP