Eyebrow Growth Oil:आंखों और चेहरे के लुक को खूबसूरत बनाने के लिए आइब्रो एक अहम भूमिका निभाती हैं। इसलिए आइब्रो की देखभाल करना उतना ही जरूरी होता है, जितना आंखों का मेकअप। लेकिन कई महिलाएं पतली आइब्रो की वजह से परेशान रहती हैं जैसे- कई महिलाओं के आइब्रो के बाल झड़ने लगते हैं या फिर उसमें खुजली होने लग जाती है।
हालांकि, आइब्रो के बाल पतले होने या फिर झड़ने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन एक्सपर्ट शहनाज हुसैन कहती हैं कि आइब्रो पतली प्रोटीन की कमी के कारण हो सकती हैं। (Eyebrow Growth Treatment) इसलिए अपनी डाइट में पर्याप्त प्रोटीन लें और रोजाना एक छोटी कटोरी स्प्राउट्स को शामिल करें। क्योंकि इनमें अमीनो एसिड होता है, जो आइब्रो के विकास में मदद करता है।
एक अच्छी डाइट के साथ नेचुरल तरीके भी अपना सकती हैं। आप आइब्रो की ग्रोथ के लिए बादाम का तेल या फिर नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन आप बादाम का तेल (Almond Oil For Eyebrows) कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं, कैसे आइए जानते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-आईब्रो से झड़ रहे हैं बाल और हो रही है खुजली तो ये टिप्स आएंगी काम
2 चम्मच- एलोवेरा जेल
1 चम्मच- बादाम का तेल
1- बाउल
नोट- किसी भी घरेलू नुस्खे के प्रयोग के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी मिश्रण आपकी आंखों के अंदर न जाए। साथ ही, आप इन नेचुरल तरीकों को अपनाने के लिए पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
इसे ज़रूर पढ़ें-पलकों और आइब्रो के बाल बढ़ाने के घरेलू उपाय
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।