माइक्रोकरंट फेशियल इन दिनों मार्केट में काफी ट्रेंड कर रहा है। ये नया स्किन केयर फेशियल है जो आपको ग्लोइंग स्किन तो देगा ही साथ ही आपकी स्किन से झुर्रियों को खत्म कर आपको स्पॉटलेस त्वचा भी देगा। अभी ऐसी कई महिलाएं हैं जो माइक्रोकरंट फेशियल के बारे में नहीं जानती। किसी भी तरह के नए स्किन ट्रीटमेंट या फेशियल लेने से पहले आपको उसके बारे में सभी बाते जरूर पता होनी चाहिए।
माइक्रोकरंट फेशियल क्या है? इस बारे में जब हमने एक्सपर्ट से पूछा तो डर्मेटालॉजिस्ट डॉ.दीपाली भारद्वाज कहती हैं कि फेशियल एस्थेटिक एप्लिकेशन में माइक्रोकरंट मशीन चेहरे की मांसपेशियों को 'वर्क आउट' करने, कोलेजन को उत्तेजित करने और त्वचा की अपीयरेंस को कसने के लिए किया जाता है। इसे करवाने से आपकी स्किन पर कैसे ग्लो आता है, इसे किस उम्र की महिलाओं को करवाना चाहिए और माइक्रोकरंट फेशियल किसे नहीं करवाना चाहिए आइए आपको सब बताते हैं।
माइक्रोकरंट फेशियल फेस की मसल्स को टोन करके टेक्सचर को बेहतर करता है। इसे कराने से भी दूसरे असरदारफेशियल की तरह आपकी स्किन ग्लो और चमकने लगती है, लेकिन इसे मशीन और कुछ केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स के द्वारा किया जाता है। बता दें, इसे कराते हुए आपको किसी तरह का दर्द नहीं होता है।
इसे जरुर पढ़ें-गोल्ड फेशियल करवाने के बाद कैसे रखें स्किन का खास ख्याल कि बना रहे चेहरे का ग्लो
माइक्रोकरंट फेशियल प्रोफेशनल द्वारा किया जाता है। बहुत सारे डर्मोटोलॉजिस्ट इसकी सर्विस देते हैं। इसमें सबसे पहले क्लींजिंग की जाती है, जिससे चेहरे पर जमी गंदगी हट जाए। इसके बाद मैग्नीफाइंग लैम्प्स की मदद से स्किन की जांच की जाती है और पता लगाया जाता है कि आखिर त्वचा की जरूरत क्या है। इसके बाद हॉट स्टीम दी जाती है, जिससे स्किन सॉफ्ट हो जाए और पोर्स भी ओपन हो जाए।
स्टीम देने के बाद डर्मेटोलॉजिस्ट मैकेनिकल की मदद से स्किन की डेड स्किन निकालकर एक्सफोलिएशन किया जाता है। इसके बाद मसाज की जाती है, फिर मास्क लगाया जाता है और आखिर में टोनर लगाकर छोड़ देते है। इसे कराने का बाद कम से कम एक दिन तक चेहरे पर किसी चीज का इस्तेमाल करने से परहेज करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें-हर्बल फेशियल अब घर बैठें मुफ्त में करें और पाएं निखरी व ग्लोइंग स्किन
एक्सपर्ट की मानें को माइक्रोकरंट फेशियल आपकी स्किन के टेक्सचर को सबसे पहले बेहतर बनाता है। जिससे आपकी स्किन पर जो फाइन लाइन्स और झुर्रियां आनी शुरू होती है वो कम होने लगती हैं। इस फेशियल से आपकी त्वचा के पोर्स टाइट होते हैं जिससे पिंपल्स और एक्ने जैसी समस्या नहीं कम होती है। इसके अलावा माइक्रोकरंट फेशियल आपकी स्किन को डिटॉक्स करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर भी करता है।
फेशियल करवाने की सही उम्र होती है इसलिए छोटी उम्र में फेशियल नहीं करवाना चाहिे। खासकर माइक्रोकरंट फेशियल को 20 की उम्र से पहले न करवाएं क्योंकि यह मैच्योर स्किन के लिए है। गर्भवती महिलाओं को यह फेशियल नहीं करवाना चाहिए। यह फेशियल करवाने के बाद चेहरे पर फेशवॉश और साबुन का इस्तेमाल न करें। कुछ दिनों तक स्किन को एक्सफोलिएट करने से बचें। फेशियल के बाद मेकअप बिल्कुल भी ना करें।
आपकी तरह आपकी त्वचा भी अलग और खास होती है, इसलिए इसके लिए कोई ट्रीटमेंट लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। हम यह दावा नहीं करते कि इससे आपकी त्वचा एकदम ग्लो करेगी या आपका रंग निखर जाएगा। इस टेकनीक के बारे में पहले अपने डर्मेटालॉजिस्ट से सलाह लें और फिर आगे बढ़ें।
हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा, इसे लाइक और शेयर करें। ब्यूटी से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।